16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: पानी की सप्लाई शुरू नही होने से ग्रामीण परेशान

Giridih News: जलमीनार चालू होने के छह माह बीत जाने के बाद भी पानी सप्लाई शुरू नही हो पायी है. इधर पेयजल की समस्या को देखते हुए पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाकर पानी सप्लाई शुरू करवाने की मांग की गयी.

देवरी प्रखंड अंतर्गत घसकरीडीह पंचायत के नारायणपुर स्कूल टोला में पानी सप्लाई शुरू नही होने से ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण शांति मरांडी, सुनीता मरांडी, श्याम हेंब्रम, बड़की बासके, लोगन मुर्मू, अनीता मरांडी, सबीना मुर्मू, तालो किस्कू, बेलारनेस मुर्मू व सुखू मुर्मू ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने में संवेदक ने अनियमितता बरती है. इस वजह से यह परेशानी हो रही है. बताया कि पाइपलाइन का काम अधूरा छोड़ दिया गया है. इस वजह से जलमीनार चालू होने के छह माह बीत जाने के बाद भी पानी सप्लाई शुरू नही हो पायी है. इधर पेयजल की समस्या को देखते हुए पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाकर पानी सप्लाई शुरू करवाने की मांग की गयी. लेकिन विभाग के अधिकारियों के द्वारा पानी सप्लाई शुरू करवाने को लेकर पहल तक नही की गयी. फलस्वरूप लोगों को पेयजल की समस्या से झूझना पड़ रहा है. इस बाबत पेयजल और स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि शीघ्र ही पाइपलाइन से संबंधित कार्य पूरा करवाकर पानी सप्लाई शुरू करवा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें