Loading election data...

Giridih News :मतदान के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

Giridih News : धनवार विधानसभा के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ देवेंद्र कुमार व सीओ गुलजार अंजुम ने सोमवार को क्षेत्र के करगली, माधो आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों ने मतदाताओं से बातचीत की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:56 PM

धनवार विधानसभा के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ देवेंद्र कुमार व सीओ गुलजार अंजुम ने सोमवार को क्षेत्र के करगली, माधो आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों ने मतदाताओं से बातचीत की. मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपकी सरकार आपके एक मत से बनती है. और एक मत से आपका उम्मीदवार भी जीतता है. सभी को अपने निकटतम मतदान केंद्र तक जाकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर अपनी लोकतांत्रिक उपयोगिता साबित करनी चाहिए. कहा की एक मत मतदाताओं के सपनों को पूरा करने का, क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का अवसर देता है. लोगों को इससे चूकना नहीं चाहिए. मौके पर सुनील कुमार, राम यादव, गजाधर प्रशाद, नंदू राय आदि दर्जनों उपस्थित थे.

पीएम श्री मवि गांडेय में चला मतदाता जागरूकता अभियान

विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को बीडीओ निसात अंजुम के नेतृत्व में पीएम श्री मवि गांडेय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बीडीओ ने बच्चों व शिक्षकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी. इस दौरान हर एक वोट है अनमोल, मत लेना तुम कभी इसका मोल…,पहले मतदान, फिर जलपान…, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है…समेत अन्य नारे लगाये गये. सीआई केतकी चक्रवर्ती, शिक्षक मुस्तकीम अंसारी, तरन्नुम परवीन, रजिया खातून, अभिषेक सिन्हा, दिगंबर पाठक समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version