गिरिडीह. लोकसभा चुनाव में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान व निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. संताली भाषा में स्थानीय ग्रामीणों को वोट के महत्व की जानकारी दी गयी. साथ ही सभी को निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन एप, 1950, सुविधा एप, सी विजिल एप व निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारियां साझा की गयी. इसके अलावा बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया गया. मतदाताओं के बीच मतदान करने की शपथ दिलायी गयी. साथ ही सभी लोगों से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गयी. कहा गया कि कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव दिनांक 20 मई को होगा. आप सभी को इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
गावां.
गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न तख्तियों व बैनर आदि के माध्यम से मतदान करने पर जोर दिया गया. बताया गया कि मतदान हर नागरिक का कर्तव्य व अधिकार है. इसलिए सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें. बिना भय व संकोच के अपने मनपसंद प्रत्याशी को अपना मतदान करें. मौके पर बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, बीपीओ गंगाधर पांडेय, अजय कुमार, राजू पांडेय समेत कई उपस्थित थे. इधर, पलस टू उवि पिहरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मतदान की अनिवार्यता के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को मतदान के तौर तरीकों को प्रायोगिक रूप से बताया गया.एलइडी जागरूकता वाहन से किया गया प्रचार-प्रसार
गिरिडीह. लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए एलइडी जागरूकता वाहन के माध्यम से जिले के धनवार प्रखंड बुधवार को प्रचार प्रसार किया गया. इस दौरान कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ पर अधिक जो दिया गया. वैन के माध्यम से गांव, कस्बों, टोलों में जाकर लोगों को मतदान और चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जागरूक किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है