Giridih News :डोर टू डोर कार्यक्रम कर ग्रामीणों को किया जागरूक
Giridih News :90 दिवसीय जागरूकता सह आउटरीच कैंपेन के तहत बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से गिरिडीह प्रखंड व गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों के विधिक सहायता केंद्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
90 दिवसीय जागरूकता सह आउटरीच कैंपेन के तहत बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से गिरिडीह प्रखंड व गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों के विधिक सहायता केंद्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डोर टू डोर कार्यक्रम का आयोजन कर गादी श्रीरामपुर, फुलची, भलूवाही, बेलाटांड़, भंडारी, परसाटांड़ , बनियाडीह, करणपुरा व अन्य पंचायतों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता, नि:शुल्क अधिवक्ता का उपलब्ध कराना, मध्यस्थ कराना, पीड़ित अनुदान योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में पीएलबी रंजना सिन्हा, सुरेश कुमार यादव, प्रवीण वर्मा, सुनील कुमार, जयप्रकाश वर्मा, संतोष कुमार, कृष्णा प्रसाद आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है