नल जल योजना में अनिमियमितता को ले आंदोलन का मूड में ग्रामीण
तिसरी प्रखंड की बरवाडीह में नल जल योजना के तहत किये गये कार्यों में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीण आंदोलन के मूड में हैं.
तिसरी. तिसरी प्रखंड की बरवाडीह में नल जल योजना के तहत किये गये कार्यों में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीण आंदोलन के मूड में है. अनियमितता की जांच कर संबंधित संवेदक पर कार्रवाई व पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की गयी. बरवाडीह के गोविंद चौधरी, रवि साव, राजकुमार विश्वकर्मा, कपिल देव यादव, सुनील साव, अरविंद यादव, सावित्री देवी, अजीत चौधरी आदि ने बताया कि गांव की आबादी लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा है. यहां पर पानी की समस्या से लोग वर्षों से परेशान हैं. लोग नदी नालों से पानी लाकर प्यास बुझाते रहे हैं. कई बार ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी कि बरवाडीह में एक बड़ा जलमीनार बनवाया जाये, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. जब केंद्र सरकार नल जल योजना के तहत घरों में पानी पहुंचाने का कार्य शुरू की तो वह काफी खुश हुए. ग्रामीणों ने कहा कि बरवाडीह में योजना के तहत किए गए कार्यों में घोर अनियमितता बरती गयी है. जहां जहां पानी नहीं निकला है, वहां पर सोलर सिस्टम वाला जलमीनार का ढांचा बना दिया गया है. मनी राय के खेत में की गयी बोरिंग में पानी नहीं निकला, इसके बावजूद वहां जलमीनार का ढांचा बना दिया गया. वहीं, उमेश यादव के घर के पास बोरिंग में भी पानी नहीं निकला. इसी तरह सलैया तिल्हा में भी जलमीनार तो बना दिया गया है, लेकिन लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचा. ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित संवेदक विभाग की मिलीभगत से मनमानी तरीके से कार्य किया है और घोर अनियमितता बरती है. इसकी जांच जिला प्रशासन करे और दोषियों पर कार्रवाई की जाये. पंससज्योति कुमारी ने कहा उक्त योजना विभाग योजना में बरती गयी अनियमितता की जांच करे. कहा कि बरवाडीह में पानी की घोर किल्लत है. अविलंब जलापूर्ति शुरू की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है