Giridih News :विनोबा भावे विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने जीता खिताब

Giridih News :विनोबा भावे विश्वविद्यालय कीटीम ने पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट का खिताब जीत लिया है. यह जानकारी टीम मैनेजर गिरिडीह कॉलेज के प्रो नयन सोरेन ने दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 10:40 PM

विनोबा भावे विश्वविद्यालय कीटीम ने पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट का खिताब जीत लिया है. यह जानकारी टीम मैनेजर गिरिडीह कॉलेज के प्रो नयन सोरेन ने दी. श्री सोरेन नेतृत्व में विभावि की टीम भुवनेश्वर गयी है. किट विश्वविद्यालय भुवनेश्वर द्वारा आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में विभावि ने आलिया विश्वविद्यालय कोलकाता को 172 रन से हरा दिया. यह मैच रावेन शॉ विश्वविद्यालय के मैदान पर खेला गया. निर्धारित 20 ओवर में टॉस हारने पर पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर विभावि की टीम ने सात विकेट गवां कर 218 रन बनाये. जवाब में आलिया विश्वविद्यालय की टीम 13 ओवर में 44 रन ही बना पायी. विभावि टीम के मनिकांत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया. उसने 92 रनों का योगदान दिया. टीम की ओर से अमन कुमार जूनियर ने भी अर्धशतक लगाया. वहीं, अरुण कुमार और अमन कुमार ने 4-4 विकेट लिए. भुवनेश्वर से यह जानकारी टीम मैनेजर नयन सोरेन ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version