विनोद सिंह ने किया जनसंपर्क, मांगा समर्थन
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को कई स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाया.
सरिया. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को कई स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने सरिया स्थित शौंडिक धर्मशाला में स्थानीय व्यावसायियों के साथ बैठक की. श्री सिंह ने कहा कि 2014 से 2019 के बीच बगोदर विधानसभा क्षेत्र पांच वर्ष पीछे चला गया था, पर 2019 से 2024 इस विधानसभा के लिए स्वर्णकाल रहा. कहा कि इस दौरान सरिया में 14 करोड़ रु की लागत से नगर भवन, राजदह धाम वनस्थली पार्क, राजदह मोड़ से राजदह धाम तक पक्की सड़क, सरिया अनुमंडल एवं अनुमंडलीय अस्पताल का नया भवन, के साथ कई सड़कें व पुल का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया. कहा कि यदि लोगों का सहयोग रहा तो सरिया-बगोदर के रास्ते कोडरमा की आवाज राष्ट्रीय पटल पर उठती रहेगी. मौके पर कांग्रेस नेता मो इकबाल, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुरली मनोहर मंडल समेत सरिया के कई व्यवसाय व समाजसेवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है