विनोद सिंह लोगों के अधिकार व विकास के लिए गंभीर : धनंजय

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में बालक व तुकतुको गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम भी हुआ. इसमें जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष धनंजय राम मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:36 PM

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष ने किया इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में जनसंपर्क

बगोदर.

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में बालक व तुकतुको गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम भी हुआ. इसमें जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष धनंजय राम मौजूद थे. श्री राम ने कहा कि 2014 से लगातार भाजपा-मोदी शासन देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित विवि जेएनयू को बर्बाद व बदनाम करने की कोशिशों में लगी हुई है. झारखंड-बिहार व देश-विदेश के कोने-कोने से गरीब और मेघावी छात्र बहुत ही कम फीस में यहां पढ़ने आते हैं. कहा कि मोदी सरकार पिछले दस सालों में किसानों, मजदूरों, छात्र-नौजवानों के अधिकारों पर लगातार हमला कर रही है. अग्निवीर योजना ने लाखों युवाओं को निराश किया है. कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह लगातार क्षेत्र के लोगों के अधिकार और विकास के सवालों को सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद करते रहे हैं. उन्होंने श्री सिंह को समर्थन देने की अपील की. मौके पर संदीप जायसवाल, त्रिलोकी नाथ, पवन महतो, पूनम महतो, पूरन कुमार महतो, तेजनारायण पासवान, बीरेंद्र पटेल, राजेश रविदास, राजू रविदास, रामदेव महतो, सूरजदेव पासवान, सुनील कुमार, राजू कुमार महतो, महाबीर पासवान, बासुदेव विद्यार्थी, लाल मोहन महतो, दुलारचंद महतो, चरक दास, रंजीत मिर्धा समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version