विश्व हिंदू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस समारोह

विश्व हिंदू परिषद देवरी प्रखंड इकाई ने रविवार को लकड़गढ़ा महादेव मंदिर प्रांगण में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. समारोह में हिंदू समाज की सुरक्षा, धर्मांतरण पर रोक लगाने, गाय व माता-बहनों की सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:25 PM
an image

देवरी.

विश्व हिंदू परिषद देवरी प्रखंड इकाई ने रविवार को लकड़गढ़ा महादेव मंदिर प्रांगण में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. समारोह में हिंदू समाज की सुरक्षा, धर्मांतरण पर रोक लगाने, गाय व माता-बहनों की सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा हुई. विहिप के प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, विभाग मंत्री अनूप यादव, सामाजिक समरसता प्रमुख मनोज चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा समेत अन्य ने कहा कि परिषद धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए लड़ाई लड़ी. 25 लाख गाय को बचाया. धर्म परिवर्तन कर चुके एक लाख लोगों को घर वापसी करवायी गयी. आठ हजार बहनों को लव जिहाद से बचाया गया. रामजन्म भूमि के लिए लड़ाई लड़ी. वर्तमान में कुछ लोग देश में बांग्लादेश जैसी हालात उत्पन्न करना चाहते हैं. इसका प्रतिकार व मातृभूमि की रक्षा के लिए विहिप को गांव-गांव में मजबूत करने की जरूरत है. हर गांव व पंचायत में सत्संग समिति बनाने की जरूरत है. संगठन के पदाधिकारी हिंदू समाज के लोगों को संगठन से जोड़ें. आपसी बैठक कर विचार का आदान-प्रदान करने से संगठन मजबूत होगा. कार्यक्रम में जिप सदस्य विनय कुमार शर्मा, मुखिया विकास बर्णवाल, आरएसएस के खंड कार्यवाह चंदन बर्णवाल, रंजन सिन्हा, विष्णुकांत पाठक, गजेंद्र राणा, सिकंदर साव, निखिल साव, राजेश रजवार, रंजन सिन्हा, किशुन सिंह, रंजीत सिंह, विजय राणा, सदानंद राणा, रॉकी बर्णवाल, सिकंदर साव, रंजन कुमार, प्रेम कुमार हाजरा, रामदेव सिंह, भागीरथ राय, विजय साव, रिंकू बर्णवाल, किशोर राम, सुभाष बर्णवाल, मनोज यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version