गांडेय. कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को ले बुधवार को प्लस टू उवि गांडेय में वॉलंटियर्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक सह बीपीओ श्रद्धा कुमारी ने वॉलंटियर्स को मतदान के दिन आवंटित कार्य एवं जिम्मेदारी का बोध कराया. कहा कि प्रखंड के सभी बूथों के लिए नामित वॉलेंटियर्स मतदान के दिन बूथ में अपने दायित्व का निवर्हन करेंगे. वॉलंटियर्स 85 प्लस बुजुर्ग, दिव्यांग व गर्भवती को उपलब्ध साधन (ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर) के माध्यम से मतदान केंद्र तक लायेंगे और मतदान में सहयोग करेंगे. बूथ में उन्हें कतारबद्ध करना, पेयजल व अन्य सुविधा मुहैया कर शत प्रतिशत मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.वॉलंटियर्स के लिए आइडी कार्ड व अन्य व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी. मौके पर प्रशिक्षक अरुण कुमार, उमवि परमाडीह उर्दू के प्रधानाध्यापक मो. मुख्तार आलम, मो. इस्लाम, संटू सिन्हा, बी पाल, अशोक दास, बंगा सागर, मनोज गोप समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है