विद्यालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
लोकसभा चुनाव को लेकर बगोदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय तुकतुको में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को मतदान की महत्ता समझायी गयी.
बगोदर. लोकसभा चुनाव को लेकर बगोदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय तुकतुको में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को मतदान की महत्ता समझायी गयी. छात्रों से अपने माता-पिता, काका-काकी, दादा-दादी को मतदान के लिए जागरूक करने का आह्वान किया गया. मतदाताओं को पर्ची देकर मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी. आयोजन में बीडीओ अजय कुमार, सीओ सुषमा सोरेन, मुखिया संगीता कुमारी, धनेश्वर मरांडी, गणपति महतो, रामदेव महतो, भुनेश्वर महतो, बीएलओ रामदुलारी देवी, मीना देवी, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, शिक्षक तथा ग्रामीण उपस्थित थे.
बीएलओ के साथ सुपरवाइजर ने की बैठक
सरिया
. 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंद्रमारणी में बीएलओ की बैठक हुई. नेतृत्व कर रहे बीएलओ सुपरवाइजर भरत कुमार महतो ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता पर्ची का वितरण घर-घर करने की बात कही. साथ ही ब्लैक एंड व्हाइट मतदाता पहचान पत्र तथा वोटर आइडी कार्ड नहीं रहने वाले मतदाताओं को रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया. लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. वोट से एक दिन पूर्व मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के लिए बेंच, कुर्सी, टेबल समेत अन्य सुविधा निश्चित रूप से उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया. मतदान के दिन पेयजल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर बीएलओ जयमाला वर्मा, दिनेश्वरी देवी, विद्या देवी, रेणु देवी, शकुंतला देवी, नमिता देवी, रीना देवी, लीलावती देवी, प्रतिमा देवी, रूपम देवी समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है