स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना
शुक्रवार को गावां प्रखंड मुख्यालय सभागार से स्वीप कार्यक्रम के तहत बीडीओ महेंद्र रविदास व अंचल अधिकारी अविनाश रंजन के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भागीदारी के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया.
गावां. शुक्रवार को गावां प्रखंड मुख्यालय सभागार से स्वीप कार्यक्रम के तहत बीडीओ महेंद्र रविदास व अंचल अधिकारी अविनाश रंजन के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भागीदारी के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान 20 मई को शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर बीडीओ ने प्रखंड मुख्यालय से रथ रवाना किया. कहा कि चौपाल लगाकर एवं डोर टू डोर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. मतदाताओं से मतदान महाकुंभ में शामिल होने की अपील की जायेगा. मतदाता जागरूकता को लेकर पोस्टर बैनर के माध्यम से ‘आई एम रेडी टू वोट’ थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही मतदाताओं को डोर टू डोर संपर्क कर वोट देने का आह्वान किया जा रहा है. नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार, प्रदीप राम, नेयाजुद्दीन, कृष्णदेव पंडित, गोपाल रजक समेत प्रखंड के अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है