गिरिडीह. लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव के निमित्त गिरिडीह जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को स्वीप कोषांग ने बेंगाबाद प्रखंड के खंडोली डैम में मतदाता हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया.
कोषांग ने निभाया फर्ज :
कार्यक्रम का नेतृत्व नोडल पदाधिकारी (स्वीप कोषांग) सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने किया. मौके पर नौका विहार कर लोगों से मतदान करने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम में बीडीओ, बेंगाबाद, सहयोगी पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, डीसीपीयू काउंसलर, हेल्प डेस्क मैनेजर दिवाकर पाठक समेत स्वीप कोषांग की टीम व प्रखंड के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और अपना फर्ज निभाएं, एक वोट से हार होती है और एक वोट से जीत. इस दौरान नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और यहां के युवा जागरूक मतदाता होने का फर्ज अदा करते हैं.नागरिक दायित्व निभाने का आग्रह : मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही अपने घरों व आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हरसंभव प्रयास करने को कहा गया. अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया.