जिला साउंड एसोसिएशन ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

पहले मतदान, फिर जलपान’ के नारे लगाये

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:48 PM

गिरिडीह.

गिरिडीह जिला साउंड एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. रैली में एसोसिएशन के प्रखंड के पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे. रैली के पहले शहर के एक होटल में ‘चुनाव और देश में मतदान की कितनी भूमिका है. हमें क्यों मतदान करना चाहिए’ विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई. इसमें एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व अभी देश में चल रहा है. देश की दशा और दिशा चुनावों के माध्यम से ही तय होती है. पांच साल में हर व्यक्ति को ये अवसर प्रदान होता कि वो अपने लिए अपने मत के माध्यम से नेतृत्वकर्ता को चुन सकता है. मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसलिए रैली के माध्यम से संदेश दिया गया कि जिले में घर-घर से लोग मतदान के लिए निकलें और देश के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. देवरी के प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी ने कहा कि वोट के दिन यूनियन के साथी घर-घर से वोटिंग के लिए लोगों को निकालने का काम करेंगे. टेकलाल पंडित ने कहा कि हर कार्य को छोड़कर मतदान के दिन केंद्रों पर जाकर वोट करें. गोष्ठी के बाद सभी लोग रैली की शक्ल में ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ के नारे लगाते हुए होटल संगम गार्डन से टावर चौक तक गए और नुक्कड़ सभा की. रैली में जिला सचिव जगदीश दास, कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, प्रवक्ता मोइन अंसारी, संजय सिंह, संगठन मंत्री नरेश राय, गांडेय प्रखंड अध्यक्ष बिनोद दास, बेंगाबाद अध्यक्ष मुश्ताक आलम, बिरनी अध्यक्ष मेघलाल मंडल, आज़ाद अंसारी, महेंद्र मंडल, प्रभु दास, अशरफ़, मुख्तार, शक्ति राम, बगोदर के जितेंद्र कुमार, सरिया सचिव शिव शंकर सिंह, विशेश्वर मंडल, जमुआ अध्यक्ष किशोर वर्मा, प्रवीण चंद्र वर्मा, मोइन अंसारी, मंटू वर्मा, संतोष रजक, राजा, नीलेश, असगर अंसारी, राजेश पंडित, आदर्श कुमार, अजीत वर्मा, तुलसी पंडित, सतीन कुमार, सरजू वर्मा, डिस्को, राजू राम, रवींद्र वर्मा, टिंकू साव, सूरज साह, मनोज राम, छोटन राम, सहदेव राम, रोहित, यूसुफ अंसारी, गोपी यादव, उदय चौधरी, सुरेंद्र वर्मा, पूरण वर्मा, संजय ठाकुर, संदीप, सचिन वर्मा, ख्याली दास, सुरेंद्र कुमार, सूरज गुप्ता सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version