जिले के सभी 2393 बूथों पर की गयी है वेबकास्टिंग की व्यवस्था : डीसीगिरिडीह जिले के सभी 2393 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. इसमें से 2204 बूथ गिरिडीह जिला, 174 बूथ बोकारो जिला और 15 बूथ हजारीबाग जिला के अंतर्गत है. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि इन बूथों पर ऑनलाइन निगरानी रखने की व्यवस्था की गयी है. सभी बूथों पर मॉक टेस्ट करा दिया गया है. हर बूथ पर दो-दो कैमरे लगाये गये हैं. एक कैमरा बूथ के अंदर है, जबकि एक कैमरा बाहर लगाया गया है जिससे पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी जायेगी. मंगलवार को गिरिडीह जिला के विभिन्न डिस्पैच सेंटर से 2204 पोलिंग पार्टी विभिन्न वाहनों से रवाना हो गयी है.
कंट्रोल रूम से होगी बूथों की ऑनलाइन निगरानी
गिरिडीह समाहरणालय में छह विधानसभा क्षेत्र के लिए छह कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. सभी कंट्रोल रूम में एक-एक पदाधिकारियों को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है. वहीं लगभग 150 कर्मियों की तैनाती की गयी है. 20 बूथ पर एक-एक फोन कर्मी के हिसाब से लगभग 111 कर्मियों की तैनाती की गयी है जो समय-समय पर बूथों से खैरियत प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे. लगभग 60 एलईडी लगाया गया है और उसमें सभी वेब कैम को जोड़ा गया है ताकि वेबकास्टिंग की निगरानी कंट्रोल रूम से की जा सके. मतदान की हर प्रक्रिया पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग की नजर रहेगी. किसी भी तरह की गड़बड़ी पर त्वरित कार्रवाई करने की व्यवस्था की गयी है. किसी भी बूथ पर गड़बड़ी होने पर संबंधित सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस टीम को भी तुरंत सूचित किया जायेगा. कंट्रोल रूम से ही वोट प्रतिशत पर भी नजर रखी जायेगी.जीपीएस युक्त लगा हुआ वाहन लेकर निकला पोलिंग पार्टी को
बूथों पर मतदान के लिए 2204 पोलिंग पार्टी और लगभग 200 रिजर्व में तैनात पोलिंग पार्टी मंगलवार को चार डिस्पैच सेंटर से रवाना हो चुके हैं. सभी वाहनों में जीपीएस लगा हुआ है जिनसे वाहनों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है. धनवार विधानसभा क्षेत्र के लिए पचंबा में स्थित अनुमंडलीय कृषि फार्म से पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है. जबकि बगोदर के लिए गिरिडीह के झंडा मैदान से, जमुआ के लिए गिरिडीह कॉलेज मैदान से, गांडेय विधानसभा के लिए गिरिडीह कॉलेज के मल्टीपर्पस एग्जामिनेशन हॉल से, गिरिडीह विधानसभा के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय महेशलुंडी के नया भवन से और डुमरी विधानसभा के लिए महेशलुंडी में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पुराना भवन से मतदान कर्मी रवाना हो चुके हैं. इनमें से अधिकांश मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर से सीधे बूथ पर पहुंच जाना है. जबकि कुछ चिन्हित बूथों के लिए सुरक्षा कारणों से कलस्टर बनाये गये हैं. कुछ पेट्रोलिंग पार्टी को कलस्टर में रहने के निर्देश दिये गये हैं जो सुबह में ही सुरक्षा के साथ संबंधित बूथों पर मतदान के पूर्व पहुंचेंगे और मतदान की तैयारी करेंगे. बॉक्स-निष्पक्ष और निर्भिक मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाश्री लकड़ा ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान महापर्व है और इस मौके पर हर वर्ग के लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. कहा कि निर्भिक और निष्पक्ष मतदान के लिए सारी तैयारियां जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से की गयी है. चुनाव आयोग ने भी पूरी पारदर्शिता के साथ मतदान संपन्न कराने की व्यवस्था की है. जिले में सभी बीडीओ, सीओ और मजिस्ट्रेट को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है. जिले के तीन विधानसभा धनवार, बगोदर और गिरिडीह के लिए आठ-आठ जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं गांडेय और डुमरी विधानसभा क्षेत्र के लिए छह-छह जोनल मजिस्ट्रेट होंगे और जमुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए सात जोनल मजिस्ट्रेट होंगे. वहीं जिले को विधानसभावार छह भागों में विभक्त किया गया है. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है