13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :वाहो-वाहो गोबिंद सिंह, आपे गुरु-चेला

Giridih News :सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से निकाली जा रही प्रभात फेरी का रविवार को समापन हो गया.

गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर निकाली गयी प्रभातफेरी का समापन

आज गुरुद्वारा में मनाया जायेगा प्रकाश पर्व, तैयारी पूरी

सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से निकाली जा रही प्रभात फेरी का रविवार को समापन हो गया. प्रभात फेरी के समापन के अंतिम दिन पंजाबी मोहल्ला गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकली जो शहर के विभिन्न मार्ग मकतपुर, कालीबाड़ी चौक, मुस्लिम बाजार, बड़ा चौक होते हुए मुख्य गुरुद्वारा स्टेशन रोड पहुंची. इस मौके पर बड़ी संख्या में सिख समाज के श्रद्धालु लगातार शबद कीर्तन करते दिखे जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. इस कड़कड़ाती ठंड में सुबह पांच बजे से ही समाज के महिला-पुरुष व बच्चे प्रभातफेरी में काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया. मुख्य गुरुद्वारा पहुंचने पर प्रभातफेरी का स्वागत पुष्प वर्षा करके तथा निशान साहब पर माल्यार्पण करके किया गया. इसके उपरांत स्थानीय रागी जत्था भाई हरप्रीत सिंह व उनकी टीम के द्वारा शबद कीर्तन का भी आयोजन किया गया तथा जलपान की व्यवस्था भी की गयी. इस बाबत श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के प्रधान डाॅ गुणवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर अखंड पाठ लगातार जारी है तथा पांच दिन प्रभात फेरी का कार्यक्रम के किया गया. वहीं सोमवार को सुबह से ही मुख्य गुरुद्वारे में सबद कीर्तन तथा लंगर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने तमाम गिरिडीह वासियों से गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुवाणी कीर्तन सुनने की अपील की. वहीं इस पूरे प्रकाश पर्व को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के प्रधान डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, सचिव सरदार नरेंद्र सिंह सम्मी, डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, सरदार चरणजीत सिंह सलूजा, देवेंद्र सिंह, कुंवरजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, गुरुभेज सिंह कालरा, सतविंदर सिंह सलूजा, परमजीत सिंह, अजिंदर सिंह, जोरावर सिंह सलूजा समेत समाज के अन्य लोगों का सहयोग मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें