समाज का नेता बनना चाहता था संजय, बन गया अपराधी
पेशम जंगल की नहीं थी अपराधियों को जानकारी
मृणाल कुमार/श्रवण कुमार. गिरिडीह/देवरी.
पवन अपहरणकांड का मास्टरमाइंड संजय राम समाज का नेता बनना चाहता था. वर्तमान समय में ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहा था. समाज के कई आयोजनों में वह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होता था. संजय सामाजिक स्तर पर होनेवाली पंचायत में मुख्य भूमिका निभाता था. पूर्व में चंद्रवंशी समाज देवरी इकाई का प्रखंड अध्यक्ष रह चुका है. देवरी थाना क्षेत्र मनकडीहा गांव निवासी लक्ष्मण दास के पुत्र पवन कुमार दास की अपहरण में गिरफ्तार संजय राम पूर्व में जेल जा चुका है. वर्ष 2022 में 15 दिसंबर को देवरी पुलिस द्वारा संजय राम को कोशोगोन्दोदिघी स्थित उसके घर से पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. इस मामले देवरी थाना में कांड संख्या 175/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर संजय राम को जेल भेज दिया गया था. इसके अलावा देवरी थाना कांड संख्या 190/21 के खरियो मोड़ स्थित संजय होटल में मारपीट व छिनतई के मामले संजय राम आरोपी है.देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव निवासी दवा विक्रेता लक्ष्मण दास के पुत्र पवन कुमार दास के अपहरण करने वाले अपराधियों को पेशम के जंगल की जानकारी नहीं थी. आस-पास के इलाके की भी बेहतर जानकारी नहीं होने की बात सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक पवन को कब्जे में लेने के बाद अपराधी पेशम तक पहुंचने के लिए कई लोगों से रास्ता के संबंध में पूछना पड़ा. जानकारी के मुताबिक अपराधी बार-बार अपना स्थान बदल रहे थे. पेशम जंगल में रुकने के बाद भरकट्टा की तरफ जाने की रास्ता की जानकारी लिया जा रहा था. इस बीच अपराधियों को पुलिस से घिर जाने की अहसास हो गया, पुलिस से घिरने की भनक होते ही सभी अपराधी भाग निकले.
रात में नहीं मिला खाना :
पवन दास को गिरफ्त में लेने के बाद अपराधियों ने पवन की आंख में पट्टी बांध दी, इस दौरान लप्पड़-थप्पड़ से मारपीट करने के बाद लेकर पेशम पहुंच गए. इस दौरान अपराधियों को भूख का अहसास होने पर मध्य रात्रि दो अपराधी खाना लाने गये, खाना नहीं मिलने पर कोल्ड डिंक्स व बिस्कुट का इंतजाम किया गया. अपराधियों ने पवन को भी बिस्कुट व कोल्ड डिंक्स दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है