Loading election data...

राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया वेयर हाउस

जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:31 AM

गिरिडीह. लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत रविवार को प्रखंड कार्यालय, सिरसिया स्थित वेयर हाउस को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया. इस दौरान इवीएम रेंडमाइजेशन को विधानसभावार अलग-अलग स्कैनिंग कर आवंटित किया गया. इसके अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, वीवीपीपैट हॉल, बीयू हॉल के साथ आवश्यक विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया गया. उपायुक्त ने सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों के अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया. साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वेयर हाउस गेट पर लगायी गयी सील की जांच करते हुए परिसर में प्रतिनियुक्त जवानों के साथ परिसर व कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं अग्निशमन यंत्रों का अवलोकन करते हुए समय-समय पर फायर बाॅक्स मशीनों की जांच करते रहने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, यूडीएआइ पदाधिकारी, सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि समेत निर्वाचन कार्यालय के कर्मी व पुलिस पदाधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version