एसपीडी निदेशक की गलत बयानी पर दी आंदोलन की चेतावनी

कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को शीघ्र ही ज्ञापन सौंपेगा प्राथमिक शिक्षक संघ

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 11:50 PM

गिरिडीह.

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने एसपीडी के निदेशक आदित्य रंजन के गलत बयानी पर आक्रोश व्यक्त किया है. बयान की निंदा करते हुए शिक्षक संघ ने आदित्य रंजन के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई की मांग की है. गिरिडीह संघ भवन में बासुकीनाथ राय की अध्यक्षता में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक हुई. इस बैठक में संघ के सदस्यों ने आदित्य रंजन के बयान पर आपत्ति जताया और कहा कि इससे शिक्षकों के मान-सम्मान को ठेस लगी है. इस तरह का अपमान किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राज्य उपाध्यक्ष सह प्रधान सचिव मैनेजर प्रसाद सिंह ने कहा कि एसपीडी के निदेशक आदित्य रंजन द्वारा जो शिक्षकों को गाली जैसा शब्द कहा गया है कि शिक्षक को चप्पल पहन के आयेंगे तो उनकी पिटाई होगी और इतना पीटेंगे कि वह चप्पल पहनने लायक नहीं रहेंगे जैसा की ऑडियो और वीडियो वायरल है, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा भी समाचार को प्रसारित किया गया है. ऐसे पदाधिकारी को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इनका निंदा करता है. मुख्यमंत्री इसको अपने संज्ञान में लेकर इस पर कठोर से कठोर कार्रवाई करें, अन्यथा शिक्षकों को पूरे राज्य एवं जिले में इसके विरोध में आंदोलन छेड़ने के लिए कृत संकल्पित है. बैठक में गौरीशंकर सिंह, योगेश्वर महथा, रामकुमार देव, सत्येंद्र कुमार चौधरी, राम निरंजन कुमार, नितेश्वर प्रसाद सिन्हा, जितेंद्र कुमार, राजकुमार मोदी, भैरव रविदास, लालमोहन दास, महेंद्र राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version