राशन कटौती के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय के घेराव की चेतावनी
प्रखंड के डीलर राशन वितरण में मनमानी कर रहे हैं. इससे कार्डधारियों में आक्रोश है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि विभाग डीलर की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाता है, तो वह प्रखंड मुख्यालय का घेराव करेंगे.
गावां.
प्रखंड के डीलर राशन वितरण में मनमानी कर रहे हैं. इससे कार्डधारियों में आक्रोश है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि विभाग डीलर की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाता है, तो वह प्रखंड मुख्यालय का घेराव करेंगे. बता दें कि गावां, माल्डा, नगवां, जमडार, गदर समेत सभी पंचायतों में इन दिनों डीलर प्रति यूनिट आधा किलो राशन की कटौती कर ररहे हैं. कई डीलर ऐसे भी हैं जो आधा किलो राशन कटौती करने के बाद अलग से दो-तीन किलो राशन कम दे रहे हैं. कार्डधारियों का कहना है कि डीलर सिर्फ चावल-गेहूं में कटौती ही नहीं कर रहे, बल्कि नमक व दाल वितरण में भी गड़बड़ी कर रहे हैं. जब वे लोग डीलर से पूछते हैं कि जब सरकार उन्हें पूरी राशन दे रही है तो फिर वे कम क्यों देते हैं, तो डीलर कहते हैं कि ऊपर से कटौती की जा रही है. हां जाना है जाओ, जो होगा देख लेंगे. जानकारी देते हुए माल्डा पंचायत समिति सदस्य अजीत तिवारी ने कहा कि डीलर की मनमानी से कार्डधारी परेशान हैं. उन्होंने पंचायत समिति की बैठक में कई बार यह मुद्दा उठाया, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है. कहा कि यदि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी इस अवैध कटौती पर अंकुश नहीं लगाते हैं, तो वह कार्डधारियों के साथ मिलकर प्रखंड मुख्यालय का घेराव करेंगे.क्या कहते हैं एमओ
मामले में बीडीओ सह प्रभारी एमओ महेंद्र रविदास ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. कार्डधारियों से शिकायत मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है