14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह कोयलांचल में पानी-बिजली संकट गहराया

जिले में पड़ रही गर्मी से सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. शनिवार को गिरिडीह का तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. धूप से बचने का उपाय कर ही लोग घरों से निकल रहे हैं.

पेड़ के छांव तले गुजरता है लोगों की दिन

मॉनसून का कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार

गिरिडीह.

जिले में पड़ रही गर्मी से सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. शनिवार को गिरिडीह का तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. धूप से बचने का उपाय कर ही लोग घरों से निकल रहे हैं. दोपहर होते-होते बाजार में सन्नाटा पसर जाता है. लोग मॉनसून का बेंसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इधर, गिरिडीह कोयलांचल में पिछले पांच दिनों से जलापूर्ति ठप है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर उमस भरी गर्मी ऊपर से बाधित जलापूर्ति लोगों की कठिनाई बढ़ा दी है. गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत जोकटियाबाद चानक से बनियाडीह, ऑफिसर्स कॉलोनी, अपर बनियाडीह, गांधीनगर, अस्पताल, प्रेम नगर समेत आसपास के क्षेत्र में जलापूर्ति की जाती है. बताया जाता है कि जोकटियाबाद चानक में लगे मोटर पंप में खराबी उत्पन्न होने के कारण जलापूर्ति बाधित हुई है. मोटर पंप को सीसीएल वर्कशॉप मरम्मत के लिए लाया गया है. जानकारी मिली कि पंप का बुश खराब है. प्रबंधन ने बुश की व्यवस्था करायी है. लेकिन, शनिवार तक मोटर पंप दुरुस्त नहीं हो पाया था. इसके कारण जलापूर्ति नहीं हो पायी. जलापूर्ति बाधित रहने से सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. सुबह से लोग पानी की जुगाड़ में लग जाते हैं. वैसे क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों में मोटर लगाकर कई लोगों ने अपने-अपने घरों में पाइप कनेक्शन लिया है. ऐसे ही घरों तक पानी पहुंच रहा है. लेकिन, जिन घरों में यह सुविधा नहीं है उन्हे दिक्कती हो रही है.

एक-दो दिन में शुरू होगी जलापूर्ति : जीएमगिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने बताया कि मोटर पंप में बुश खराब हो गया था. इसकी आपूर्ति कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि एक-दो दिनों में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी. कम वोल्टेज की समस्या के कारण गिरिडीह कोलियरी के विभिन्न इलाकों में लगे कई मोटर पंप में तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गयी थी, जिसे दुरुस्त कराया गया है.

बॉक्सबिजली आपूर्ति में हो रही कटौतीबनियाडीह व आसपास के क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति परेशानी का सबब बना हुआ है. सुबह में छह बजे से नौ बजे, दोपहर में 12 बजे से लेकर दो बजे तथा शाम में पांच बजे से लेकर शाम सात बजे तक बिजली गुल रहती है. इस बीच दिन में भी कई बार बिजली ट्रिप करती है. गर्मी के दिनों में तकनीकी समस्या उत्पन्न होने की वजह से यह दिक्कत आ रही है. गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि गर्मी के कारण खपत बढ़ने से ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ा है. इसके कारण बिजली की ट्रिपिंग होती है. कई लोग बेजा तरीके से बिजली का उपयोग करते हैं. उन्होंने लोगों से आवश्यकता के अनुसार बिजली का उपयोग करने की अपील की है. कहा कि जितनी जरूरत हो उतना ही बिजली का उपयोग करें. गर्मी से परेशान कई लोग दोपहर में पेड़ के छांव तले दिन बिताते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें