गिरिडीह.
गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है. पिछले चार दिनों से बनियाडीह समेत आसपास के इलाकों में जलापूर्ति बाधित है. इससे आम अवाम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर महिलाओं को काफी दिक्कत हो रही है. जानकारी के मुताबिक जोकटियाबाद चानक में लगे मोटर पंप में तकनीकी खराबी उत्पन्न होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. चूंकि इसी चानक से बनियाडीह, अपर बनियाडीह, ऑफिसर्स कॉलोनी, बी टाइप कॉलोनी, गांधीनगर, राजनगर समेत सरकारी कार्यालयों में पानी की आपूर्ति होती है. मोटर पंप में खराबी उत्पन्न होने के कारण इन इलाकों में पानी आपूर्ति ठप है. इससे स्थानीय लोगों को कठिनाई हो रही है. बताया जाता है कि इस इलाके में कई लोग खराब पड़े चापाकलों में मोटर लगाकर लोग अपने-अपने घरों में पानी का कनेक्शन लिये हुए हैं. ऐसे में जिनके घरों में यह सुविधा है, उन्हें तो कोई खास समस्या नहीं हो रही है. लेकिन जिन घरों में यह सुविधा नहीं है वहां के लोगों को पानी का जुगाड़ करने में परेशानी होती है. कई लोग शिव मंदिर स्थित झरना से पानी ढोते हैं. जलसंकट के कारण लगभग दो हजार की आबादी प्रभावित है. इधर, सीसीएल कर्मियों द्वारा जोकटियाबाद चानक से मोटर पंप को निकाल कर मरम्मत के लिए सीसीएल वर्कशॉप लाया गया है. इस संबंध में गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि मोटर पंप को वर्कशॉप में लाकर इसकी जांच की गई है. मोटर पंप के क्वाइल में फॉल्ट है. संबंधित विभाग को जल्द से जल्द मोटर पंप को दुरूस्त कराने का निर्देश दिया गया है. श्री सिंह ने बताया कि दो तीन दिनों के अंदर मोटर पंप की मरम्मत हो जायेगी. इसके बाद इसे जोकटियाबाद चानक में लगा जलापूर्ति शुरू करा दी जायेगी.