कोयलांचल क्षेत्र में गहराया जल संकट, लोगों की बढ़ी परेशानी

गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है. पिछले 10 दिनों से पानी की आपूर्ति प्रभावित रहने से लोगों को कठिनाई हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 10:32 PM

बार-बार मोटर के बुश में खराबी आने से जलापूर्ति में हो रही बाधित

गिरिडीह.

गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है. पिछले 10 दिनों से पानी की आपूर्ति प्रभावित रहने से लोगों को कठिनाई हो रही है. जानकारी के मुताबिक सीसीएल क्षेत्र के जोकटियाबाद चानक से बनियाडीह, ऑफिसर्स कॉलोनी, बी टाइप कॉलोनी, गांधीनगर, अस्पताल, प्रेमनगर समेत अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति होती है. जोकटियाबाद चानक में लगे मोटर के बुश में खराबी होने से जलापूर्ति प्रभावित हो रही है. बुश कुछ दिन पूर्व बनाकर चानक में लगाया गया, लेकिन इसमें फिर से खराबी आ गयी. इसके कारण पूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पायी. बताया गया कि सीसीएल वर्कशॉप में इसे बनाया गया था. इस क्षेत्र में पुराने व खराब पड़े चापाकलों से कई लोगों ने मोटर पंप लगाकर अपने-अपने घरों में अलग से पाइप कनेक्शन कर रखा है. एक चापाकल में करीब छह से आठ घरों में कनेक्शन दिया गया है. ऐसे में खपत के अनुरूप इससे पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है. क्योंकि, ग्रामीण इसे बड़े ही सावधानी से संचालित करने की कोशिश करते हैं. लोगों का कहना है कि जरूरत के मुताबिक जलापूर्ति नहीं हो पाती है. जोकटियाबाद चानक के पानी का प्रयोग लोग नहाने और कपड़ा धोने में अधिक करते हैं. स्थानीय लोगों ने सीसीएल प्रबंधन से पानी की आपूर्ति सुचारू तरीके से कराने की मांग की है.

क्या कहते हैं पीओइधर, गिरिडीह कोलियरी के पीओ एसके सिंह ने कहा कि मोटर में लगे बुश में खराबी होने के कारण दिक्कती हो रही है. बार-बार मोटर के जाम होने की वजह से पानी आपूर्ति में परेशानी हुई. उन्होंने बताया कि इसे दुरुस्त कर शुक्रवार को चानक में झुलाने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version