सोलरयुक्त पानी टंकी बंद रहने से गहराया पेयजल संकट

दर प्रखंड की सिकरदारडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में वर्ष 2018 में चार सोलरयुक्त पानी टंकी लगायी गयी, ताकि ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके. लेकिन, दो पानी टंकी से पिछले छह माह से जलापूर्ति ठप है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:18 PM

मामला सदर प्रखंड की सिकरदारडीह पंचायत का

गिरिडीह.

सदर प्रखंड की सिकरदारडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में वर्ष 2018 में चार सोलरयुक्त पानी टंकी लगायी गयी, ताकि ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके. लेकिन, दो पानी टंकी से पिछले छह माह से जलापूर्ति ठप है. बताया गया कि टंकी में लगे मोटर खराब होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. इसके कारण ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी से भी की गयी, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई.

क्या कहते हैं लोग

सुबह से पानी के जुगाड़ में लग जाना पड़ता है. इस कारण काफी परेशानी होती है. सोलरयुक्त पानी टंकी में खराब पड़े मोटर की मरम्मत की जरूरत है, ताकि नियमित रूप से पानी मिल सके.

सुनील कुमार दास

लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.

मनोज कुमार

हमलोगों को एक किमी दूरी तय कर पानी ढोकर ला रहे हैं. बंद पड़ी सोलरयुक्त पानी टंकी चालू हो जाती, तो समस्या दूर हो जाती. लेकिन, इस पर किसी का ध्यान नहीं है

रमेश कुमार दास

पंचायत में पानी की काफी किल्लत है. छह माह से बंद पड़े सोलरयुक्त पानी टंकी पर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है. इसे तत्काल ठीक कराना जरूरी है, ताकि लोगों को राहत मिले.

मेहताब मिर्जा

क्या कहती हैं मुखिया

सिकदारडीह पंचायत की मुखिया जमीला खातून ने कहा कि पंचायत में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए चार सोलरयुक्त पानी टंकी में से दो टंकी से पेयजलापूर्ति बाधित है. मोटर मरम्मत के लिए भेज दिया गया है. शीघ्र ही दोनों पानी टंकी से पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version