23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरो पंचायत में पेयजल संकट, सेकड़ों परिवार खरीदकर पानी पीने को मजबूर

देवरी प्रखंड के चतरो पंचायत में पेयजल व्यवस्था का हाल बदहाल है. पेयजल व्यवस्था के लेकर पंचायत में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में हुई गड़बड़ी की वजह से पंचायत के अधिकांश परिवार के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है.

देवरी प्रखंड के चतरो पंचायत में पेयजल व्यवस्था का हाल बदहाल है. पेयजल व्यवस्था के लेकर पंचायत में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में हुई गड़बड़ी की वजह से पंचायत के अधिकांश परिवार के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. वर्तमान समय में पंचायत के सैकड़ों परिवार खरीदकर पानी पीने पर मजबूर हैं. पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से समस्या से निदान दिलाने की मांग की है.

शोभा की वस्तु बनकर रह गया जलमीनार

वर्ष 2012 -13 में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पंचायत के पुरनाबथान गांव में बजरंग मोड़ के पास बनाया गया जलमीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. योजना के तहत यहां पुरनाबथान, चतरो व पुरनीगड़िया आंशिक भाग में पाइपलाइन से घरों तक पीने का पानी पहुंचाया जाना था. लेकिन विभाग के अधिकारियों की अनदेखी व संवेदक की लापरवाही की वजह से घरों तक पानी पहुंचाने की योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया. वर्तमान समय में जलमीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गया है.

चतरो में 15वीं वित्त मद से लगा जलमीनार बेकार

वित्तीय वर्ष 2021- 22 में चतरो गांव स्थित दुर्गा मंदिर में 15वीं वित्त मद से लगा जलमीनार को चालू किए जाने के बाद पानी सप्लाई शुरू किया गया. लेकिन लगातार खराबी उत्पन्न होने व पाइपलाइन में पानी का रिसाव होने से से योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. बीते छह माह से अधिक समय पूर्व से पानी सप्लाई बाधित है. ग्रामीणों ने पाइपलाइन को दुरुस्त कर पानी सप्लाई शुरू करवाने की मांग की है.

पंचायत से पानी पहुंचाने की योजना भी हुई असफल

पानी की समस्या को देखते हुए वर्ष 2018-19 व 2019-20 में पंचायत पुरनी गड़िया, पथलघटिया गांव में सोलरयुक्त जलमीनार लगवाया गया जिसमें घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन भी बिछाया गया. लेकिन पाइपलाइन में पानी सप्लाई शुरू किए जाने के पूर्व ही जलमीनार में खराबी उत्पन्न हो गयी.

नल जल योजना के तहत नहीं शुरू हुआ कार्य

जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के तहत पाइप लाइन से घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. संवेदक के द्वारा कार्य में विलंब कर योजना के तहत पंचायत में अभी तक सिर्फ पांच स्थान पर बोरिंग किया गया है. योजना के विलंब कर कार्य पर ध्यान नहीं जाने व पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के द्वारा इसपर आवश्यक पहल नहीं किए जाने को लेकर पंचायत के ग्रामीणों में निराशा है. ग्रामीणों ने योजना के तहत कार्य पूरा करवाकर सर्वे के अनुसार घरों तक पानी पहुंचाने की मांग की है. इस बाबत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि आठ अगस्त के बाद जल जीवन मिशन के तहत तेज गति से कार्य करवाकर पेयजल के लिए घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा. पूर्व की योजनाओं की भी जांच की जायेगी.

जानिये… क्या कहते हैं लोग

चतरो पंचायत में पेयजल व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. एक भी गांव पानी सप्लाई नहीं हो रहा है. नल जल योजना का कार्य में अभी तक बोरिंग करने का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है. जिला परिषद की बैठक में इस मामले को उठाया जाएगा.

– बिमल कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य

पंचायत के सभी गांवों में पेयजल की समस्या है. अधिकांश परिवार को पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है. पेयजल संकट को दूर करने के लिए विभाग के द्वारा आवश्यक पहल नहीं किए जाने की वजह से पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न हुई है.

– अमर कुमार साहू, ग्राम चतरो

पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह से पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न हुई है. पेयजल संकट को दूर करने के लिए ठोस पहल की जरूरत है.

– रोहित कुमार राय, ग्राम पुरनी गड़िया

देवरी करमाटांड़, पथलघटिया के चतरो में पांच स्थान पर बोरिंग किया क्या गया है. पंचायत में पेयजल की समस्या को देखते हुए. कार्य में लगे संवेदक को अतिशीघ्र कार्य पूरा कर घरों तक पानी पहुंचाने का को कहा गया है.

– अयोध्या हाजरा, मुखिया, चतरो पंचायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें