तुरी टोला में पेयजल संकट, एक चापाकल के भरोसे 50 परिवार

बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत के बुढाचांच अंतर्गत तुरी टोला में एक चापाकल के भरोसे करीब 50 घर की आबादी निर्भर है. गर्मी में उन्हें पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 1:11 AM

बगोदर.

बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत के बुढाचांच अंतर्गत तुरी टोला में एक चापाकल के भरोसे करीब 50 घर की आबादी निर्भर है. गर्मी में उन्हें पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि इस टोले में नल जल के तहत पानी टंकी तो लगाया गया है और पाइप के जरिये घर-घर में नल भी दिया गया है. लेकिन इन नल से पानी नहीं मिल रहा है. इससे इस टोला में रह रहे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि प्रखंड मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर अटका पूर्वी पंचायत के बुढाचांच गांव में तुरी टोला है. यहां करीब 300 की आबादी है, लेकिन यहां पर पानी की समस्या है. केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन भी सार्थक साबित नहीं हो रहा है. इसका परिणाम है कि तुरी टोला के लोगों को पानी के लिए पानी-पानी होना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं स्थानीय ग्रामीण

बता दें कि टोला में पानी की गंभीर समस्या है. यहां पर एक चापाकल है भी तो वह भी रह-रह कर खराब होता रहता है. लोगों को बगल वाले टोले से पानी लाना पड़ता है. टंकी लगी है, लेकिन उससे पानी नहीं मिलता है.

– अनिल कुमार

.

टोला में पानी नहीं होने से काफी दिक्कत होती है. एक चापाकल पर भीड़ लग जाती है. उसी से नहाने-धोने और खाने-पीने के लिए पानी लेने के लिए लोगों हो हल्ला भी आपस में करने लगते हैं. नल लगाया गया है. लेकिन पानी नहीं मिलता है.

– कस्तुरिया देवी

.

टोले में नल-जल के तहत टंकी लगाई गई है. लेकिन उसमें ड्राई होने के कारण पानी नहीं मिलता है. शुरू के दौर में एक-दो बाल्टी पानी मिलता था. लेकिन अब नल भी टूट चुका है, पानी नहीं मिलता है.

– जनक तुरी

.

टोला में टंकी लगे करीब छह माह हो गए है. लेकिन पानी नहीं मिलता है. नल लगाकर छोड़ दिया है. पानी मिले, इसे लेकर कभी चेक भी नहीं किया जाता है. हमलोग एक चापाकल से ही काम चला रहे हैं. फिर तालाब या नदी ही सहारा हैं.

– पिंकी देवीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version