बेंगाबाद में गहराता जा रहा है जल संकट
गर्मी के कारण पेसराटांड़ नदी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. इससे जलापूर्ति के लिए बनाये गये इंटेक वेल में नाम मात्र का पानी पहुंच रहा है.
बेंगाबाद. गर्मी के कारण पेसराटांड़ नदी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. इससे जलापूर्ति के लिए बनाये गये इंटेक वेल में नाम मात्र का पानी पहुंच रहा है. पर्याप्त पानी नहीं पहुंचने के कारण बेंगाबाद व आसपास के गांवों में जलापूर्ति प्रभावित हो रही है. प्रतिदिन की जगह एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जा रही है. इसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. पेसराटांड़ नदी में बने इंटेक वेल से बेंगाबाद, बड़कीटांड़, फिटकोरिया पंचायत के एक दर्जन से अधिक गांवों में पानी की सप्लाई की जाती है. नदी का जलस्तर नीचे जाने से जलापूर्ति पर ग्रहण लग गया है. एक से डेढ़ घंटे ही पानी सप्लाई की जाती है. क्षेत्र में पेयजल के साथ अन्य घरेलू कार्यों में दिक्कत हो रही है. विभागीय अधिकारियों ने इसके लिए प्रखंड परिसर में की गयी डीप बोरिंग का इस्तेमाल भी शुरू किया, लेकिन पर्याप्त पानी के अभाव में इसे बंद करना मजबूरी हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है