शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में जलसंकट, परेशानी बढ़ी
गर्मी के साथ ही शहरी क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है. शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के कई मुहल्लों में सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति नहीं हो पायी.
जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त होने से उत्पन्न हुई समस्यागिरिडीह. गर्मी के साथ ही शहरी क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है. शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के कई मुहल्लों में सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति नहीं हो पायी. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक खंडोली जलापूर्ति केंद्र से शहरी क्षेत्र में आने वाली पाइप गुरुवार की रात सोनबाद के पास क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके कारण हजारों गैलन पानी बेकार बह गया. पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से पुराना जेल परिसर स्थित पानी टंकी में पानी नहीं चढ़ा. इसके कारण शुक्रवार की सुबह इस टंकी से समुचित मात्रा में जलापूर्ति मुहल्लों में नहीं की जा सकी. बताया जाता है कि बरगंडा, न्यू बरगंडा, शास्त्रीनगर, भंडारीडीह, प्रोफेसर कॉलोनी, बक्शीडीह, कचहरी रोड समेत अन्य क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित हुई है. प्रचंड गर्मी में पानी की किल्लत से लोगों को परेशानी हुई है. खासकर महिलाओं को घरों का कामकाज निपटाने में अधिर कठिनाई हुई.