विगत दस दिनों से बंद पड़ी ग्रामीण जलापूर्ति सेवा रविवार को आरंभ होने से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है. पानी सप्लाई शुरू होने से महिलाओं ने खुशी व्यक्त की. बता दें कि बिजली ट्रांसफार्मर जलने से बगोदर बाजार, मस्जिद रोड़, हजारीबाग रोड़ समेत आस- पास के लोगों के घरों में पेयजल आपूर्ति सेवा बाधित थी. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसे लेकर ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति की कोषाध्यक्ष पार्वती देवी, बगोदर बचाओ समिति के विश्वनाथ साव, बब्लू राणा, समेत अन्य लोगों ने इसे गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया. वहीं पेयजल उपभोक्ताओं ने खुद गिरिडीह जाकर विभाग से पहल करते हुए 200 केबी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराते हुए बगोदर लाया गया. इसका लोकार्पण समिति की कोषाध्यक्ष पार्वती देवी ने किया. बता दें कि बगोदर बाजार की दस हजार की आबादी जो कि जरमुन्ने ग्रामीण पेयजलापूर्ति पर निर्भर है. इसमें बगोदर मस्जिद रोड के कई घर भी शामिल हैं. लेकिन एक भी दिन पानी सप्लाई नहीं होने से महिलाओं को नदी की और जाना मजबूरी होती हैं. इधर दस दिनों बाद पानी सप्लाई होने से उपभोक्ताओं के चेहरे में खुशी देखी गयी. वहीं समिति सदस्य ने बताया कि वाटर स्टोर के कार्यालय में एक लंबे समय से पुरानी मशीनों से काम हो रहा है. जो बार-बार खराब होती रहती है. इसे लेकर पेयजल स्वच्छता विभाग को इस पर पहल करते हुए मशीनों को आधुनिकीकरण किये जाने की जरूरत है. ताकि समस्या पर विराम लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है