आठ दिनों बाद शुरू हुई जलापूर्ति, लोगों को राहत
सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी के नियमित मॉनीटरिंग से बनियाडीह व आसपास क्षेत्र में जलापूर्ति आठ दिनों के बाद बुधवार की दोपहर शुरू हो गयी है.
महाप्रबंधक के नियमित मॉनीटरिंग से हुआ संभव
गिरिडीह.
सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी के नियमित मॉनीटरिंग से बनियाडीह व आसपास क्षेत्र में जलापूर्ति आठ दिनों के बाद बुधवार की दोपहर शुरू हो गयी है. इससे लोगों को राहत मिली है. आठ दिन पूर्व जोकटियाबाद चानक में लगा मोटर पंप खराब हो गया था. पंप मरम्मत के लिए सीसीएल वर्कशॉप लाया गया. जांच में बुश मिली. इसकी सूचना जीएम को मिली, तो उन्होंने तत्काल बुश की व्यवस्था करा जलापूर्ति कराने का निर्देश दिया. हालांकि, बुश लगाने में भी दो दिन लग गया. इसके बाद मोटर पंप को दुरुस्त कर सोमवार से जलापूर्ति शुरू की गयी है. जलापूर्ति होने पर बनियाडीह, अफसर कॉलोनी, अपर बनियाडीह, अस्पताल परिसर, गांधीनगर, प्रेमनगर, कोलपट्टी, नेपालीधोड़ा समेत आसपाक लोगोंको को गर्मी में राहत मिली है. इधर, जीएम श्री चौधरी ने कहा कि लो वोल्टेज के कारण पंप खराब हुआ था. इसे ठीक कर जोकटियाबाद चानक से जलापूर्ति शुरू करा दी गयी है. उन्होंने कहा कि पानी की नियमित आपूर्ति को लेकर प्रबंधन गंभीर है. पंप खराब होने के बाद वह लगातार इसे ठीक करने का काम की मॉनीटर्रिंग कर रहे थे. वह स्वयं जोकटियाबाद चानक जाकर जलापूर्ति कार्य में लगे कर्मियों को तकनीकी निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है