9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन का अल्टीमेटम देने के बाद जलापूर्ति शुरू, फिर भी धरने पर बैठेंगे ग्रामीण

बुधवार को आवेदन मिलने के बाद गुरुवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता राज आंनद बेंगाबाद पहुंचे और प्रखंड परिसर में स्थापित इकाई को चालू करवाया. जलापूर्ति शुरू होने के बाद ग्रामीणों के घरों में लगे पानी आया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

बेंगाबाद.

बेंगाबाद में पिछले दो माह से बंद जलापूर्ति योजना से परेशान ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार से आंदोलन का बिगुल फुंकते हुए मुख्य मार्ग पर धरना पर बैठने का अल्टीमेटम दिया. इसके बाद विभाग हरकत में आया. बुधवार को आवेदन मिलने के बाद गुरुवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता राज आंनद बेंगाबाद पहुंचे और प्रखंड परिसर में स्थापित इकाई को चालू करवाया. जलापूर्ति शुरू होने के बाद ग्रामीणों के घरों में लगे पानी आया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. हालांकि ग्रामीणों को डर है कि एक-दो दिन बाद फिर से आपूर्ति बंद कर दी जायेगी. विभाग जबतक लिखित में सुचारु जलापूर्ति का आश्वासन नहीं देगा तबतक वे निश्चिंत नहीं हो सकेंगे. इसे लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का तर्क है कि बार-बार विभाग मोटर खराब होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड ले रहा था. आंदोलन के लिए पत्राचार करने के बाद ही यकायक बंद जलापूर्ति योजना कैसे चालू हो गयी यह सोचने वाली बात है. ग्रामीणों ने कहा कि इससे यह पता चलता है कि जानबूझकर ग्रामीणों को पानी नहीं सप्लाई किया जा रहा. ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यह केवल आंदोलन को रोकने के लिए किया गया है. एक-दो दिन बाद फिर से जलापूर्ति योजना बंद कर दी जायेगी.

निर्धारित कार्यक्रम के तहत धरने पर बैठेंगे ग्रामीण, लिखित में आश्वासन लेकर ही मानेंगे

कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बेंगाबाद, फिटकोरिया और बडकीटांड़ पंचायत के मुखिया, पंसस व ग्रामीण एकजुट होकर बेंगाबाद चौराहा के पास धरना पर बैठ जायेंगे. कहा है जबतक विभाग यह आश्वासन लिखित में नहीं देगा कि जलापूर्ति योजना बंद नहीं होगी ग्रामीण सब्जबाग में फंसने वाले नहीं हैं.

क्या कहते हैं कनीय अभियंता

इधर कनीय अभियंता राज आनंद का कहना है कि पेसराटांड़ नदी में बने इंटेक वेल में लगे दोनों मोटर खराब हैं. इसके लिए तकनीकी टीम काम कर रही है. जैसे ही मोटर बनता है इंटेक वेल को चालू कर जलापूर्ति चालू कर दी जायेगी. कहा ग्रामीणों की परेशानी दूर करने के लिए तत्काल टंकी के पास करायी गयी बोरिंग से पानी सप्लाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें