Giridih News: तीन वर्षों से बंद पड़ी है अकदोनीकला में लगा पानी टंकी

Giridih News: ग्रामीणों ने बताया कि इस पानी टंकी के बंद रहने के कारण हम सभी ग्रामीणों को इधर-उधर भटक कर पानी पीना पड़ रहा है. ग्रामीण रंजीत यादव ने बताया हमलोगों को इस पानी के टंकी खराब रहने के कारण पानी इधर-उधर से भटक कर लाकर पीना पड़ रहा है. कई बार अधिकारी को इस पानी टंकी खराब रहने की सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक ठीक नहीं करवाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 11:13 PM

सदर प्रखंड अंतर्गत अकदोनीकला पंचायत में लगा पानी टंकी लगभग तीन वर्षों बंद पड़ी है. पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल टू की ओर से लगायी गयी इस पानी टंकी की क्षमता 250000 लीटर है. इस पानी टंकी के खराब रहने के कारण पंचायत के अकदोनीकला, कोगड़ी, अकदोनी, बनियाडीह, कोपा, गांधीनगर के करीब 5000 हजार की आबादी को पानी मिलना था, लेकिन इस पानी टंकी खराब रहने के कारण इस गांव के लोगों को पानी की काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस पानी टंकी के बंद रहने के कारण हम सभी ग्रामीणों को इधर-उधर भटक कर पानी पीना पड़ रहा है. ग्रामीण रंजीत यादव ने बताया हमलोगों को इस पानी के टंकी खराब रहने के कारण पानी इधर-उधर से भटक कर लाकर पीना पड़ रहा है. कई बार अधिकारी को इस पानी टंकी खराब रहने की सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक ठीक नहीं करवाया गया है. स्थानीय मुखिया मनोज पासी, ग्रामीण पवन यादव, श्यामकांत विश्वकर्मा, श्याम यादव आदि ने बताया कि बताया इस गांव में नल द्वारा पानी मिलता था, लेकिन इस पानी के टंकी खराब रहने से हम सभी ग्रामीणों को पानी की काफी कठिनाई झेलना पड़ा है. इस पानी टंकी के खराब रहने के कारण परेशानी हो रही है. कई बार लिखित सूचना पेयजल विभाग को दे दी गई है, लेकिन अभी तक ठीक नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version