30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: जमुआ के सभी 42 पंचायतों में हुई जल-नल योजना की जांच

Giridih News: जमुआ की सभी 42 पंचायतों में वर्ष 2023-24 में पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से बड़ी मात्रा में जल नल योजना को लेकर विभिन्न एजंसियों ने कार्य किया. इसके तहत हर घर नल से जल योजना की वस्तुस्थिति की जांच करने को लेकर खोरीमहुआ के एसडीओ ने 15 लोगों की टीम गठित की है.

टीम ने जमुआ के विभिन्न पंचायतों में जल नल योजना के तहत किए गए कार्यों की जांच की. जमुआ के बीडीओ अमलजी ने पांडेयडीह पंचायत में जल नल योजना को जांच की. गौरतलब है कि पिछले दिनों पेयजलापूर्ति मंत्री योगेंद्र प्रसाद व गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कोवाड़ गांव के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से लगातार मिल रही शिकायतों की जांच करने का गिरिडीह के डीसी को आदेश दिया था.

इस आलोक में डीसी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को आदेश दिया था कि सभी अपने-अपने अनुमंडल स्तर पर जल नल योजना की जांच कर एक जांच प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें.

जमुआ के बीडीओ ने बताया कि पांडेयडीह की मुखिया चमेली वर्मा की मौजूदगी में गरगडीहा, बरवाडीह, हीरोडीह, जमडीहा, लबना, सिहोडीह व पांडेयडीह गांव में यह योजना मृत पड़ी देखी गयी. गरगडीहा गांव में अब्दुल रफीज के मकान के बगल बनाये गये ढांचे में सोलर प्लेट व मोटर नहीं था.

पाइप भी नहीं लगायी गयी थी. बरवाडीह गांव में भी यह योजना नहीं के बराबर देखी गयी. जमडीहा व लबना गांव में योजना पिछले दो सालों से बंद पड़ी है. सिहोडीह गांव में चार बोरिंग धवस्त हो गयी है. इसमें बहादुर वर्मा, बालेश्वर महतो, कालेश्वर यादव एवं बालेश्वर प्रसाद वर्मा के मकान के पास लगे नल को देखा गया. सभी पंचायत में जल नल योजना का भौतिक सत्यापन किया गया. हर पंचायत में इस महत्वपूर्ण योजना में संवेदकों ने मनमानी की है. बीडीओ ने कहा कि वे सभी रिपोर्ट डीसी को सौपेंगे.

मुखिया चमेली वर्मा ने कहा कि प्रखंडों में नल जल योजना धराशायी हो चुकी है. अपनी जेबें भरने के लिए संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व ठेकेदारों ने इस योजना को निचोड़ लिया है.

क्या कहते हैं झामुमो नेता

झामुमो नेता मुस्लिम अंसारी ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में यह योजना संवेदकों की खाओ पकाओ योजना बनकर रह गयी है. कहा कि सब संबंध में विभागीय मंत्री से मिलकर जमुआ में योजना में हुई गड़बड़ी की जांच कराने की वे मांग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें