9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोड़ाडीह-झारखंडधाम सड़क पर जल जमाव से बढ़ी परेशानी

कोड़ाडीह-झारखंडधाम का मुख्य मार्ग परसन स्थित बीच टोला से इरगा नदी तक तालाब बना हुआ है. रोड में बड़े-बड़े कीचड़युक्त गड्ढे हैं व नाली के अभाव में जगह-जगह जल जमाव हो गया है.

राजधनवार.

कोड़ाडीह-झारखंडधाम का मुख्य मार्ग परसन स्थित बीच टोला से इरगा नदी तक तालाब बना हुआ है. रोड में बड़े-बड़े कीचड़युक्त गड्ढे हैं व नाली के अभाव में जगह-जगह जल जमाव हो गया है. सावन के पवित्र महीने में जलाभिषेक के लिए झारखंडधाम आने वाले शिवभक्तों का तांता लगा रहता है. इस महीने में प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ों कांवरिया पैदल झारखंडधाम आते हैं. रोज सैकड़ों वाहनों का भी परिचालन होता है. जल जमाव से राहगीरों व वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश उपाध्यक्ष सिकंदर प्रसाद वर्मा, वार्ड सदस्य सुरेश कुमार, पवन कुशवाहा आदि ने कहा कि बीच टोला से इरगा नदी तक नाली का निर्माण करवाया जाये, तो जल जमाव की स्थिति नहीं उत्पन्न होगा. उक्त लोगों ने पथ निर्माण विभाग से बीच टोला परसन से इरगा नदी तक रोड को ऊंचा करते हुए पीसीसी सड़क निर्माण कराने की मांग की है, ताकि झारखंडधाम पैदल आने वाले कांवरियों को परेशानी नहीं हो. स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक व सांसद से झारखंडधाम रोड में नाली एवं पीसीसी निर्माण की स्वीकृति का आग्रह किया है.

विधायक की पहल पर 11 सड़कों के निर्माण को मिली मंजूरी

पीरटांड़.

गिरिडीह विधायक के प्रयास ने एक बार फिर रंग लाया है. एक सप्ताह के अंदर कुल 11 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. गत नौ अगस्त को नौ सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली थी. सोमवार को दो सड़कों की स्वीकृति मिली है. विदित हो कि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से अब तक लगभग 70 सड़कों का निर्माण स्वीकृत हो चुका है. इनमें दर्जनों सड़कें पूर्ण हो गयीं. कुछ का निर्माण जारी है. कुल 11 सड़कों की स्वीकृति मिली है. इनका निर्माण कार्य भी निविदा प्रक्रिया के बाद जल्द शुरू हो जायेगा. इस बाबत विधायक ने कहा कि पीरटांड़ में विकास ने रफ्तार पकड़ ली है. सभी कार्य धरातल पर दिख रहे हैं. जल्द ही और भी योजनाएं स्वीकृत होंगी. पीरटांड़ का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें