क्रिकेटर के निधन से खेल प्रेमियों में शोक की लहर

जिले के पूर्व क्रिकेटर व कोलडीहा निवासी शमीम सरवर उर्फ रुम्मी (45 वर्ष ) का निधन शनिवार को हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. रुम्मी के निधन की खबर सुनते ही जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में शोक की लहर दौड़ गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:17 PM

गिरिडीह.

जिले के पूर्व क्रिकेटर व कोलडीहा निवासी शमीम सरवर उर्फ रुम्मी (45 वर्ष ) का निधन शनिवार को हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. रुम्मी के निधन की खबर सुनते ही जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में शोक की लहर दौड़ गई. रुम्मी ने अंतर जिला क्रिकेट में कई साल तक गिरिडीह जिले का प्रतिनिधित्व किया था. बेहतर हरफनमौला खिलाड़ी के साथ रुम्मी व्यवहारकुशल इंसान थे. सीनियर क्रिकेटर अन्नू खान ने कहा कि रुम्मी का निधन अपूर्णीय क्षति है. उनके निधन पर क्रिकेट खिलाड़ी संतोष तिवारी, सचिन सिंह, त्रिपुरारी सिंह, गोल्डू खान, टिंकू मजूमदार, सुजय आनंद, परवल कंडूलाना, आलोक कुमार, अमीर खुसरो, रवि राज, इमरान खान, प्रेम सिंह, विवेक कुमार, रंजीत कुमार, मंतोष श्रीवास्तव, सिराज अंसारी, सोनू, इमरान समेत कई क्रिकेटरो ने शोक प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version