Loading election data...

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं स्वच्छ चुनाव संपन्न कराने के लिए हम कृतसंकल्प हैं

गांडेय विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी व वीवीटी के साथ एक बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:23 PM

गिरिडीह. गांडेय विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी व वीवीटी के साथ एक बैठक हुई. डीसी ने उक्त टीमों को उनके कार्य एवं दायित्वों से अवगत कराया. साथ ही सी-विजिल एप्प के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्टिंग का निर्देश दिया.

प्रलोभन सामग्रियों की सख्त निगरानी :

डीसी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं स्वच्छ चुनाव संपन्न कराने के लिए हम कृतसंकल्प हैं. उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यशैली में तब्दिली लाकर ही सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी टीम नकदी का अवैध अदान-प्रदान, शराब वितरण या मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए प्रयोग में लायी जा रही अन्य कोई संदेहास्पद सामग्रियों का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. जांच की समस्त प्रकिया की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही निर्देश दिया गया कि मॉडल कोड आफ कंडक्ट के तहत सार्वजनिक स्थलों एवं व्यक्तिगत दीवारों पर राजनीतिक दलों से संबंधित पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन, लगे झंडे के अनुमति पत्र का अवलोकन कर सत्यापन आवश्यक रूप से करने को कहा.

इनकी थी सहभागिता : बैठक में डीडीसी दीपक कुमार दूबे, एसी विजय कुमार बिरूवा, उप नगर आयुक्त विशालदीप खलको समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डीसी ने दिया क्रिटिकल व नन क्रिटिकल बूथों को चिह्नित करने का निर्देश

गिरिडीह.

डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन एवं गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर एएमएफ क्रिटिकल व नॉन क्रिटिकल बूथों को चिह्नित करने को ले समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक की. कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने में सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों का अहम भूमिका है. उन्होंने सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्वों व कार्यों से अवगत कराया. समन्वय के साथ दायित्वों व कार्यों का निष्पादन करने को कहा. कहा कि सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करेंगे. मतदान केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का आंकलन करेंगे. केंद्र में एश्योर्ड आफ मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) का प्रतिवेदन संधारित करेंगे. उन्होंने मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. बूथों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. क्रिटिकल व वल्नरेबल बूथों को चिह्नित करने का काम में निर्देश दिया. बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप की सुविधा को सुनिश्चित करने को कहा. चुनाव में ड्यूटी के लिए गिरिडीह आने वाले सीएपीएफ बलों के रहने की उचित व्यवस्था को लेकर मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की बात कही. बैठक में डीडीसी दीपक कुमार दुबे, अपर समाहर्ता बिजय कुमार बिरूआ, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत निर्वाचन विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version