Loading election data...

हम रुके हैं आपके लिए सड़क पर, आप रुकिए अपनों के लिए घर पर

-हम रुके हैं आपके लिए सड़क पर, आप रुकिए अपनों के लिए घर पर हाथों में तख्ती लेकर पुलिस ने लोगों को घरों में रहने का दिया संदेशचित्र परिचय : 15. हाथों में तख्ती लेकर संदेश देती बिरनी थाना पुलिस बिरनी. घर पर रहें सुरक्षित रहें जीवन बचाएं, हम रुके हैं आपके लिए सड़क पर, […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2020 6:37 AM

-हम रुके हैं आपके लिए सड़क पर, आप रुकिए अपनों के लिए घर पर हाथों में तख्ती लेकर पुलिस ने लोगों को घरों में रहने का दिया संदेशचित्र परिचय : 15. हाथों में तख्ती लेकर संदेश देती बिरनी थाना पुलिस बिरनी. घर पर रहें सुरक्षित रहें जीवन बचाएं, हम रुके हैं आपके लिए सड़क पर, आप रुकिए अपनों के लिए घर पर, बिना जरूरी घरों से न निकलें, घर पर ही रहे सुरक्षित रहें जैसे नारे लिखी तख्तियों के साथ बिरनी थाना पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया. यह अभियान प्रखंड मुख्यालय, मुख्य बाजार के पास, बरहमसिया मोड़, डबरसैनी मोड़, जरीडीह, भरकट्टा आदि स्थानों पर चलाया गया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कोरोना से बचाव करने के संदेश दिये. सभी ने पीपीइ पहनकर रखा था. इस दौरान लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखने के संदेश भी दिये. ग्रामीण भी हुए प्रेरित : अभियान के दौरान थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल यात्रियों से आग्रह करते हुए तख्ती पढ़ने का आग्रह करते और उसके संदेश को अमल में लाने की अपील करते. थाना प्रभारी के इस प्रयास की ग्रामीणों ने सराहना की और संकल्प लिया कि वे भी आम लोगों को भी यही संदेश देंगे. मौके पर एसआइ विपिन कुमार, रवि प्रकाश पंडित, प्रतीत टोपनो, एएसआइ गंदूर उरांव, विजय कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version