Giridih News :राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही घटवाल समाज को दिलायेंगे एसटी का दर्जा : निशिकांत
Giridih News :कर्णपुरा स्थित एक होटल में रविवार को घटवाल/घटवार समाज की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा घटवाल आदिवासी समाज से ही आते हैं, लेकिन एक ऐतिहासिक भूल के कारण उसे आज तक यह दर्जा नहीं मिल पाया है.
कर्णपुरा स्थित एक होटल में रविवार को घटवाल/घटवार समाज की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा घटवाल आदिवासी समाज से ही आते हैं, लेकिन एक ऐतिहासिक भूल के कारण उसे आज तक यह दर्जा नहीं मिल पाया है. गोड्डा लोकसभा में सबसे कम इस वर्ग के लोग हैं. बावजूद आदिवासी का दर्जा मिले इसके लिए उन्होंने लगातार प्रयास किया है. इस मामले को देश के गृहमंत्री तक लेकर गये हैं. अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो इस समाज को आदिवासी का दर्जा दिलाने का काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झामुमो नहीं चाहती कि घटवाल समाज को आदिवासी का दर्जा मिले. मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने कहा कि गृहमंत्री से मुलाकात में साफ बताया गया कि इस समाज को आदिवासी का दर्जा भाजपा दिलायेगी.
राज्य सरकार पर बरसे निशिकांत
लोगों को संबोधित करते हुए गोड्डा सांसद श्री दुबे ने कहा कि राज्य में पैसे और संसाधन की कोई कमी नहीं है, लेकिन झामुमो सरकार ने इसका दुरुपयोग किया. मिट्टी, बालू, कोयला, पत्थर को माफियाओं के हवाले कर दिया गया है. कहा कि राज्य की हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी है. बांगलादेशी घुसपैठियों को शरण देकर संथाल में आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कराया गया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, कृष्णा प्रसाद राय, महावीर सिंह, गोपाल राय, बाबूलाल राय, विश्वनाथ सिंह, सुभाष सिंह, मोहन राय आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है