Weather Today: आसमान से बरस रही आग, गिरिडीह में बढ़ती गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Weather Today: गिरिडीह में आसमान से आग बरस रही है. अप्रैल की शुरुआत में ही तापमान 39 डिग्री पहुंच गया है. लोग बेहद परेशान हैं.
Weather Today|गिरिडीह, मृणाल कुमार : अभी तो अप्रैल माह की शुरुआत ही हुई है, लेकिन सूर्य देवता आसमान से आग उगल रहे हैं. सूर्य की बढ़ती तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सुबह से दोपहर तक इतनी गर्मी पड़ रही है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बढ़ती गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
गर्मी से लोग परेशान हैं. जरूरी काम न हो, तो कोई अपने घर से बाहर नहीं निकल रहा. घर से निकलने से पहले लोग चेहरे को ढंक ले रहे हैं. गर्मी से बचने के घरेलू नुस्खे भी अपना रहे हैं. अप्रैल की शुरुआत में ही भीषण गर्मी देख लोगों को चिंता सताने लगी है कि मई और जून माह में क्या होगा.
गर्मी से बचने के लिए लोगों ने शीतल पेय पदार्थ का सेवन करना शुरू कर दिया है. इन दिनों भीषण गर्मी को लेकर कोल्ड ड्रिंक व आइसक्रीम की दुकानों में भीड़ बढ़ रही है. गमछा, टोपी की बिक्री भी तेज हो गयी है. शहर के चौक-चौराहों पर गन्ना व अन्य जूस की कई दुकानें खुल गईं हैं. अच्छी-खासी बिक्री भी हो रही है.
बढती गर्मी के कारण मिट्टी के घड़े यानी देशी फ्रिज की बिक्री भी बढ़ गयी है. मिट्टी का घड़ा बनाने वाले कुम्हार गलियों में घूम-घूमकर घड़े की बिक्री कर रहे हैं. सुबह 10 बजे जिस इलाके में भीड़-भाड़ के कारण जाम की स्थिति होती थी, उस इलाके में आजकल सन्नाटा पसर जा रहा है.
बुधवार को भी शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके बड़ा चौक, टावर चौक, काली बाड़ी चौक, मुस्लिम बाजार, गांधी चौक, तिरंगा चौक में इन दिनों 12 बजे तक पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. बुधवार को जिले का तापमान 39 डिग्री रहा.