17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया का स्वागत

मधुबन के लिए रवाना हो गये राज्यपाल

डुमरी.

असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया सोमवार की देर शाम पारसनाथ स्टेशन पहुंचे. मौके पर डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, स्टेशन प्रबंधक अविनाश कुमार ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल मधुबन जाने के लिए पारसनाथ स्टेशन पर हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से उतरे थे. राज्यपाल के आने की सूचना पर अनुमंडल के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय रेल पदाधिकारी मौके पर पहले से उपस्थित थे. ट्रेन से उतरने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राज्यपाल भारी सुरक्षा के बीच मधुबन के लिए रवाना हो गए.

मंदिरों में हुई विशेष पूजा-अर्चना : देवरी.

बैसाख के अंतिम मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई. मौके पर अलसुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा. प्रखंड के देवरी, मानिकबाद, पुरनाबथान, घसकरीडीह, ढेंगाडीह, मनकडीहा, मंझिलाडीह, असको आदि गांवों के सार्वजनिक देवी मंदिरों में काफी श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की गयी. इधर, झारखंड बिहार सीमा पर स्थित सरौन काली मंडा में भारी संख्या में महिलाओं ने पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें