Giridih News :आध्यात्मिक रूप से नववर्ष का किया जायेगा स्वागत

Giridih News :साल की विदाई व नववर्ष के अभिनंदन के लिए जैन अनुयायियों का आस्था के केंद्र जैनियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सम्मेद शिखर मधुबन सज-धज कर तैयार है. मधुबन में आध्यात्मिक तरीके से नववर्ष का स्वागत किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 11:31 PM

ववर्ष के स्वागत के लिए जैनियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सजधज कर तैयारसाल की विदाई व नूतन वर्ष के अभिनंदन के लिए जैन अनुयायियों का आस्था के केंद्र जैनियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सम्मेद शिखर मधुबन सज धजकर तैयार है. मधुबन में आध्यात्मिक तरीके से नववर्ष का स्वागत किया जायेगा. भोमिया बाबा की पूजा-आराधना, कर्णप्रिय भक्ति गीत व झिलमिलाते लाइटों से मधुबन गुलजार हो उठा है. नये वर्ष की स्वागत के लिए मधुबन में भारी संख्या में तीर्थयात्रियों का जुटान भी हो गया है. भोमिया बाबा मंदिर में भक्ति की बयार बह रही है. मंगलवार 31 दिसंबर को भोमिया बाबा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना व भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा. दिनभर पूजा-अर्चना के बाद शाम में भजन संध्या का आयोजन किया गया है. स्थानीय कलाकारों व विभिन्न राज्यों के भजन मंडली भोमिया बाबा मंदिर में भक्ति का बयार बहायेंगे. सभी भजन मंडली को इसके लिए निर्धारित समय दिया जायेगा. रात के लगभग दस बजे तक भजन को विराम देकर भोमिया बाबा की भव्य आरती की जायेगी.

सबसे अधिक बोली लगाने वाले करेंगे आरती

सबसे अधिक बोली लगाने वाले श्रद्धालु को पहली आरती का मौका दिया जायेगा. 31 दिसंबर की रात के बारह बजते ही भोमिया बाबा दर्शन वंदन कर श्रद्धालु नये साल का स्वागत करेंगे. बाबा का दर्शन वंदन कर श्रद्धालु एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देंगे. कार्यक्रम को लेकर जैन श्वेतांबर सोसाइटी ने वृहत रूप से तैयारी की है. भोमिया बाबा मंदिर को फूल पत्ती व आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. सम्मेद शिखर की धरती में पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भीड़ से मधुबन गुलजार हो उठा है. मधुबन की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिख रही है. दुकानदारों के होठों में मुस्कान लौटी है. इधर, मधुबन फुटबॉल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. मधुबन में वन वे लागू किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version