बेंगाबाद की गोलगो पंचायत के मेहाबांक गांव में एक महिला घर से इसलिए निकाल दी गयी कि ससुरालवाले दो पुत्रियों के जन्म से नाराज हैं. आरोप है कि नाराज ससुरालवालों ने मारपीट कर दोनों बेटियों को रखकर महिला को मायके भेज दिया. अब दूसरी शादी रचाने की भी बात हो रही है.
दहेज का दबाव व दूसरी शादी की धमकी
पीड़िता प्रीति देवी ने न्यायालय व बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. आवेदन के अनुसार नवडीहा ओपी के अंतर्गत बधैयडीह की युवती की शादी आठ साल पूर्व बेंगाबाद के मेहाबांक के मनुलाल साव के साथ हुई थी. शादी के बाद उसने दो पुत्री को जन्म दिया. पुत्री के जन्म देने के बाद ससुराल में उसके साथ ज्यादती शुरू हो गई. ताना देकर उसके साथ मारपीट की जाने लगी. विरोध करने पर मायके से पांच लाख रु नगद लाने व ससुराल में नौकरानी की तरह रहने की धमकी दी जाने लगी. पति दूसरी शादी रचाने की बात करता है. एक साल पूर्व जानलेवा हमला करते हुए ससुराल से निकाल दिया. अब वह मायके में ही रह रही है. इधर, आवेदन मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है