Giridih News :दिन में छाये बादल, शाम में कनकनी बढ़ी, तो घर में दुबके लोग
Giridih News :गिरिडीह जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शनिवार को आसमान में दिनभर बादल छाये रहे. िइसके कारण कनकनी बढ़ गयी. शनिवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहा.
गिरिडीह जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शनिवार को आसमान में दिनभर बादल छाये रहे. िइसके कारण कनकनी बढ़ गयी. शनिवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहा. ठंड के कारण शाम ढलते ही शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर चहल-पहल कम हो जाती है. शहरी क्षेत्र के चौक-चौराहों पर शाम को जो चहल-पहल रहती थी, वहां अभी सन्नाटा रहता है. शाम सात बजे के बाद इक्का-दुक्का लोग ही नजर आते हैं. सड़क किनारे की चाट-गुपचुप, अंडा व फास्ट फूड की दुकानों में चंद ग्राहक नजर आ जाते हैं. कनकनी की वजह से लोग आवश्यक कार्य से ही बाहर निकल रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग सुबह से रात तक गर्म कपड़ा पहने रहते हैं. बच्चे व बुजुर्ग खासे परेशान हैं. ठंड को देखते हुए प्रशासन से जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर पर कंबल का वितरण करने की मांग हो रही है. इधर, नगर निगम ने शहरी क्षेत्र के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर रहा है. लेकिन, अब जरूरतमंदों ने कंबल की मांग तेज कर दी है. कुछ सामाजिक संगठन कंबल का वितरण शुरू किया है. इधर, शनिवार को आसमान में बादल छाये रहने के कारण वातावरण में धुंध सा नजारा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है