पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की बनायी योजना
भेलवाघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमजो गांव के एकदुआरी टोला निवासी हाफिज रहमत अंसारी (45) की हत्या के पूर्व भी रहमत व गुलशन के बीच विवाद हुआ था. जानकारी के मुताबिक रात आठ बजे विवाद के बाद गुलशन ने विवाद की जानकारी अपने प्रेमी को दी.
भेलवाघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमजो गांव के एकदुआरी टोला निवासी हाफिज रहमत अंसारी (45) की हत्या के पूर्व भी रहमत व गुलशन के बीच विवाद हुआ था. जानकारी के मुताबिक रात आठ बजे विवाद के बाद गुलशन ने विवाद की जानकारी अपने प्रेमी को दिया. इस दौरान ही रहमत की हत्या करने की योजना बनायी गयी. योजना के तहत शनिवार की रात तकरीबन ग्यारह बजे ही गुलशन का प्रेमी अमजो पहुंच गया था. इस दौरान शौच जाने के बहाने गुलशन घर से निकली और प्रेमी को वह कमरा दिखाया जहां पर उसका शौहर सो रहा था. इस दौरान गुलशन ने शौहर के साथ सो रहे अपने छोटे पुत्र को उठाकर अपने कमरे में ले आयी. जिस कमरे में हाफिज रहमत अंसारी सोया हुआ उसमें दरवाजा नहीं लगा था. वह पिछले कमरे में सो रहा था. दरवाजा नहीं रहने से आसानी से कोई भी व्यक्ति कमरा में प्रवेश कर सकता था. गुलशन व उसके प्रेमी को लगा की घर में दरवाजा नहीं रहने को लेकर हत्या का शक उनलोगों पर नहीं जाएगा. लेकिन सुबह जब हत्या की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो सीधा संदेह गुलशन बीवी पर ही था. इस दौरान कड़ाई से पूछताछ में गुलशन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. गुलशन के द्वारा पुलिस को दिए गए जानकारी के मुताबिक रात करीब एक बजे लोहे की कत्ता से वार रहमत की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. रहमत की हत्या में गुलशन बीवी का प्रेमी आसिम उर्फ आसिफ भी शामिल है. हत्या में प्रयुक्त कत्ता आसिम अपने साथ ले गया. आसिम तिसरी थाना इलाके का रहने वाला है. लंबे समय से आसिम व गुलशन के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि रहमत की पत्नी गुलशन बीवी ने पूछताछ के दौरान प्रेमी के साथ हत्या करने की आरोप को स्वीकार कर ली है. इस मामले में गुलशन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हत्या में शामिल गुलशन बीवी का प्रेमी आसिम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है