पचंबा थानांतर्गत तेलीडीह गांव की घटनागिरिडीह. पचंबा थानांतर्गत तेलीडीह में दांपत्य विवाद के बाद पत्नी ने अपने मायके में फंदे से झूलकर जान दे दी. मृतका की पहचान जमुआ थानांतर्गत तेतरामो निवासी सरफराज अंसारी की पत्नी आयशा परवीन (22) के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
एक लाख रु की मांग किसी तरह पूरी की : घटना के बाबत मृतका के पिता तेलीडीह निवासी मो. अख्तर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से वर्ष 2018 में जमुआ कर तेतरामो निवासी सरफराज के साथ की थी. बताया कि शादी के बाद आयशा को दो लड़की भी हुई. पति सरफराज मुंबई में काम करता है. साल भर पहले सरफ़राज़ ने घर बनाने के लिए एक लाख रु की मांग की तो किसी तरह जुगाड़ कर एक लाख रु उसे दिया. इसके बाद आयशा के भैंसुर हाकिम अंसारी और ननद शबनम उसे प्रताड़ित करने लगे. इससे आयशा की परेशान बढ़ गयी. इसकी जानकारी देने पर पति ने उसे मायके जाने को कह दिया. उसने भरोसा दिया कि वह खुद उसे लेने उसके मायके आयेगा.दांपत्य विवाद में पत्नी ने फांसी लगाकर दे दी जान
पचंबा थानांतर्गत तेलीडीह में दांपत्य विवाद के बाद पत्नी ने अपने मायके में फंदे से झूलकर जान दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement