दांपत्य विवाद में पत्नी ने फांसी लगाकर दे दी जान

पचंबा थानांतर्गत तेलीडीह में दांपत्य विवाद के बाद पत्नी ने अपने मायके में फंदे से झूलकर जान दे दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 10:56 PM

पचंबा थानांतर्गत तेलीडीह गांव की घटनागिरिडीह. पचंबा थानांतर्गत तेलीडीह में दांपत्य विवाद के बाद पत्नी ने अपने मायके में फंदे से झूलकर जान दे दी. मृतका की पहचान जमुआ थानांतर्गत तेतरामो निवासी सरफराज अंसारी की पत्नी आयशा परवीन (22) के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

एक लाख रु की मांग किसी तरह पूरी की : घटना के बाबत मृतका के पिता तेलीडीह निवासी मो. अख्तर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से वर्ष 2018 में जमुआ कर तेतरामो निवासी सरफराज के साथ की थी. बताया कि शादी के बाद आयशा को दो लड़की भी हुई. पति सरफराज मुंबई में काम करता है. साल भर पहले सरफ़राज़ ने घर बनाने के लिए एक लाख रु की मांग की तो किसी तरह जुगाड़ कर एक लाख रु उसे दिया. इसके बाद आयशा के भैंसुर हाकिम अंसारी और ननद शबनम उसे प्रताड़ित करने लगे. इससे आयशा की परेशान बढ़ गयी. इसकी जानकारी देने पर पति ने उसे मायके जाने को कह दिया. उसने भरोसा दिया कि वह खुद उसे लेने उसके मायके आयेगा.

फोन पर ही दे दी छोड़ देने की धमकी :

इसी बीच रविवार की रात को सरफराज और आयशा के बीच मोबाइल पर बातचीत में भैंसुर हाकिम के बारे में बताया तो सरफराज भड़क गया और उसे छोड़ देने की धमकी देने लगा. इसके बाद आयशा खाना खाकर अपने कमरे में चली गयी. बताया कि सोमवार की सुबह कमरा अंदर से नहीं खुला, तो किसी तरह दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसा तो देखा कि बेटी कमरे में फंदे से लटकी हुई थी. हो-हल्ला करने के बाद आसपास के लोग पहुंचे और आशा को फंदे से उतार कर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूरे मामले की जानकारी पचंबा थाना पुलिस को दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version