Giridih News. 12 साल बाद घर लौटी पत्नी, बेटे के साथ मिलकर पति को मार डाला
Giridih News. बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव में बेटे और पत्नी ने गला दबाकर दीनानाथ मंडल (55) नामक व्यक्ति की हत्या कर दी. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. मृतक के भाई ने बगोदर थाना में आवेदन देकर अपने भतीजे और भाभी पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मृतक के भाई ने थाना में आवेदन देकर लगाया आरोप, दोनों आरोपी हिरासत में
बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव में बेटे और पत्नी ने गला दबाकर दीनानाथ मंडल (55) नामक व्यक्ति की हत्या कर दी. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. मृतक के भाई ने बगोदर थाना में आवेदन देकर अपने भतीजे और भाभी पर हत्या करने का आरोप लगाया है.थाना में दिए आवेदन में मृतक के भाई जीवाधन मंडल ने कहा है कि दीनानाथ की पत्नी देवंती देवी ने 12 साल पहले किसी दूसरे के साथ भागकर शादी कर ली थी. वह उसके साथ ही रह रही थी. इधर डेढ़ माह पहले वह घर लौटी और फिर से दीनानाथ मंडल के साथ रहने लगी. बीते दो दिनों से दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ. विवाद बढ़ता गया और शुक्रवार को घर में आरोपी देवंती देवी ने अपने छोटे बेटे दीपक कुमार (20) के साथ मिलकर दीनानाथ मंडल के साथ मारपीट की. इसी दौरान गला दबाकर दोनों ने दीनानाथ की हत्या कर दी और घर से फरार हो गए. मृतक राज मिस्त्री था. जबकि बेटा दीपक मजदूरी करता है. जानकारी के अनुसार पुत्र दीपक अपनी मां के जाने के बाद से पिता के साथ ही रह रहा था.मृतक के भाई ने बताया कि शनिवार की सुबह में दीनानाथ मंडल की मां घर पहुंची तो देखा कि दीनानाथ मंडल का शव बेड पर पड़ा हुआ है. इसके बाद वह हो-हल्ला करने लगी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बगोदर पुलिस को दी. इधर बगोदर पुलिस ने घटना को लेकर आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी ली. लोगों ने भी पुलिस को दो दिन पूर्व पति-पत्नी के बीच हुए विवाद की बात बतायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.बस पड़ाव के पास से मां-बेटे को पुलिस ने दबोचा
बगोदर पुलिस ने बगोदर बस पड़ाव से मृतक की हत्यारोपी पत्नी देवंती देवी और बेटे दीपक कुमार को हिरासत में ले लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि हत्या किन कारणों से की गयी है, यह जांच का विषय है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के तरीके का खुलासा होगा. इधर हत्या को लेकर अलगडीहा गांव में कई तरह की चर्चा है. माले नेता रामचंद्र मंडल ने कहा कि पुलिस जांच कर दोषी को सजा दिलाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है