18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: धनवार की जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा : निरंजन राय

Giridih News: कहा कि कहा कि हमने पंगा ले लिया है तो जनता तथा धनवार व जमामो मैया के आशीर्वाद के दम पर. कहा कि अब हमारे खिलाफ बहुत षडयंत्र होगा परंतु जनता ने खड़ा किया है, तो जब तक धनवार नहीं कहेगी बैठने तब तक वह नहीं बैठेंगे. कहा कि क्षेत्र की बदहाल सड़कें, ऊंची शिक्षा समेत डिग्री कॉलेज को तरसते छात्र, सिंचाई व्यवस्था के अभाव में भूखों मरने को मजबूर किसान, स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में दम तोड़ती जिंदगियों की कराहती आवाज ने उन्हें पुकारा है, जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा.

सोमवार को धनवार विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में क्षेत्र के तिसरी प्रखंड अंतर्गत पपिलो निवासी निरंजन राय ने खोरीमहुआ अनुमंडल में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद सामने के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. कहा कि कहा कि हमने पंगा ले लिया है तो जनता तथा धनवार व जमामो मैया के आशीर्वाद के दम पर. कहा कि अब हमारे खिलाफ बहुत षडयंत्र होगा परंतु जनता ने खड़ा किया है, तो जब तक धनवार नहीं कहेगी बैठने तब तक वह नहीं बैठेंगे. कहा कि क्षेत्र की बदहाल सड़कें, ऊंची शिक्षा समेत डिग्री कॉलेज को तरसते छात्र, सिंचाई व्यवस्था के अभाव में भूखों मरने को मजबूर किसान, स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में दम तोड़ती जिंदगियों की कराहती आवाज ने उन्हें पुकारा है, जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा. कहा कि उनका जीवन 25 रुपये के दिहाड़ी मजदूर के तौर पर शुरू हुई है. इसलिए उन्होंने गरीबी को करीब से देखा और जाना है तथा वर्तमान में क्षेत्र की जनता के दर्द का एहसास भी है. कहा कि सरकार एक हजार रुपये अंतिम समय में माताओं को दे रही है और पीछे से तीन हजार वसूल कर रही है. इसलिए मुफ्तखोरी नहीं, बल्कि हम कमाकर खा लेंगे, बस लोगों को सुविधाएं चाहिए. लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम नेता नहीं बल्कि बेटा बन कर आये हैं. इसलिए आप अपना समर्थन दें. क्षेत्र की सभी पंचायत और बूथ को मजबूत करिये, तो जीत अवश्य होगी. कहा कि धर्म के नाम पर सभी पार्टियां समाज को बांटने का काम काम कर रही हैं. सभी धर्म एक समान हैं. हमारी परंपराएं अलग जरूर हैं, लेकिन हम सभी इंसान है. धर्म के आधार पर बनी खाई को पाटना उसका मकसद है. मानव और समाज आधारित नेता बनना है. क्योंकि पार्टियां जनता से हैं. कार्यक्रम का संचालन बसंत भोक्ता ने किया. मौके पर धनवार प्रखंड प्रमुख गौतम सिंह, सुबोध राय, अनिल राय, रामदेव सिंह, प्रमोद कुमार, सुशील कुमार, राजू रविदास, लक्ष्मी वर्मा, रवि राय, तिसरी प्रमुख राजकुमार यादव, सबदर अली, वारिश अंसारी आदि हजारों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें