गांडेय प्रखंड के कोवाड़ हटिया मैदान में झामुमो की आभार सह संवाद सभा
गांडेय की झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार जन-जन के विकास के लिए योजनाएं क्रियान्वित कर रखी है. इसका व्यापक लाभ लोगों को मिल रहा है. कहा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र की जनता ने चुनाव में उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया है. निश्चित रूप से इमानदारी से वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को कोवाड़ हटिया मैदान में आयोजित झामुमो की आभार सह संवाद सभा को संबोधित करते हुए कही. कल्पना ने कहा कि जमीनी स्तर पर जनता की तकलीफों का समाधान करना है. कहा कि झामुमो जनता के हित के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार हर आयु व वर्ग के लिए विकास योजनाओं को संचालित कर रखी है. रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में कार्य किये जा रहे हैं. गांडेय विधानसभा क्षेत्र को विकास के क्षेत्र में नया स्वरूप देना है. विकास के पथ पर इसे आगे बढ़ाना है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू एवं योगेंद्र प्रसाद से गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति ध्यान देने का अनुरोध किया. उन्होंने उपस्थित महिलाओं से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि का अपने परिवार के लिए सदुपयोग करने की अपील की. कहा कि झामुमो संघर्ष से निकली पार्टी है.जनता के सपने होंगे साकार : सुदिव्य
नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि हेमंत सरकार में जनता के तमाम सपने साकार होंगे. कहा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र की पश्चिमी भाग में विकास की गाड़ी सरपट दौड़ेगी. कहा कि कभी भी किन्हीं को कोई समस्या हो तो वह उनके पास आये. उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. कहा कि झामुमो नेता उमेश महतो की मृत्यु या हत्या के पीछे जो भी दोषी हैं, वह किसी भी कीमत पर बख्शें नहीं जायेंगे. पीड़ित परिजनों को न्याय अवश्य मिलेगा. कहा कि विधायक कल्पना सोरेन ने भी इस घटना पर दु:ख व्यक्त किया है.
जनकल्याणकारी कार्यों को दी जा रही है गति : योंगेद्र
मंत्री योंगेद्र प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को गति प्रदान कर रही है. कहा कि राज्य सरकार कई निर्णय लेकर आगे बढ़ी है. आदिवासियों, मूलवासियों सहित झारखंडवासियों के हित में नीति बन रही है. उन्होंने कहा कि जनता के निर्णय के अनुरूप यह सरकार कार्य करती रही है और आगे भी जनता के निर्णय के अनुरूप ही सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि जनता अपनी समस्याओं को लेकर प्रखंड व जिला कमेटी के माध्यम से संबंधित विभाग में आवेदन दें, समस्याओं का समाधान किया जायेगा. कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर विकास को लेकर कार्य कर रही है.
ये थे मौजूद :
कार्यक्रम में इनके अलावे झामुमो के संयोजक प्रमुख संजय सिंह, पूर्व विधायक केदार हाजरा, महालाल सोरेन, प्रणव वर्मा, तेजलाल मंडल, चांद रशीद, मो अनवर आदि उपस्थित थे.अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री योगेंद्र प्रसाद एवं गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कोवाड़ में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान विकास कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही कई पहलू पर अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया. जनता की समस्याओं को दूर करते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान का निर्देश दिया गया. मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉ विमल कुमार समेत कई विभाग के अधिकारी मौजूद थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है