Loading election data...

गुरुजी के सपनों को टूटने नहीं देंगे : कल्पना सोरेन

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोमवार को कहा कि बतौर सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोनाकाल में राज्य के लिए जो कुछ किया, वह किसी से छिपा नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:08 PM

गांडेय. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोमवार को कहा कि बतौर सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोनाकाल में राज्य के लिए जो कुछ किया, वह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कई जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा. कहा कि केंद्र सरकार की साजिश के शिकार झारखंड को बिखरने नहीं दिया जायेगा. सोमवार को गांडेय के खंभरटांड़ में श्रीमती सोरेन ने आदिवासी समाज की बैठक में भाग लिया. इस दौरान झारखंड के सामाजिक, राजनीतिक हालात पर चर्चा कर गुरुजी के सपनों को टूटने नहीं देने का संकल्प लिया. बैठक में कल्पना सोरेन आम लोगों के साथ जमीन पर बैठीं. इस क्रम में उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों के बीच संताली भाषा में अपने विचार व्यक्त किये. इससे पूर्व आगमन पर उनका पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया.

कल्पना सोरेन ने आदिवासी समाज से की मंत्रणा

कल्पना सोरेन ने सोमवार को सर्वप्रथम मरगोडीह में स्व धनेश्वर मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वह जोराआम स्थित शहीद बसंत पाठक के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वह अपने काफिले के साथ खंभरटांड़ पहुंचीं. यहां उन्होंने स्व गिरीशचंद्र किस्कू की समाधि पर पुष्प अर्पित किया. खंभरटांड़ में आयोजित आदिवासी समाज की बैठक में समाज के अगुआ मांझी हड़ाम, प्राणिक, जोग मांझी, नायकी बाबा, गोउ़ैत, परगनैत समेत समाज से जुड़े लोगों ने झारखंड की स्थिति, झारखंड आंदोलन से लेकर राज्य गठन एवं वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा की. इस दौरान आदिवासी समाज ने एक स्वर में गुरुजी के सपनों का झारखंड बनाने का आह्वान किया. मौके पर राज्य सभा सदस्य डा. सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला सचिव महालाल सोरेन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी, हलधर राय, हीरालाल मुर्मू, दशरथ किस्कू, हिंगामुनि मुर्मू, बबली मरांडी, प्रेमचंद मुर्मू, सनातन चौडे़, गौतम पाठक, कार्तिक पाठक, नंदू रवानी, जितेंद्र पाठक, भागवत सिंह, अरुण पाठक, अमृतलाल पाठक, नंदकिशोर किस्कू समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version